दुर्गापुर.
शनिवार दोपहर पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी (डीएम) एस पोन्नमबलम ने शहर के कुमार मंगलम पार्क स्थित छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया. उनके साथ दुर्गापुर के महकमा शासक (एसडीओ) डॉ. सौरभ चटर्जी, नगर निगम कमिश्नर अबुल कलाम आज़ाद इस्लाम, निगम बोर्ड सदस्य धर्मेंद्र यादव, समाजसेवी पंकज राय सरकार, दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.पश्चिम बर्दवान जिले में 300 घाट
सूत्रों के अनुसार, जिले में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 300 छठ घाट हैं, जिनमें दुर्गापुर का कुमार मंगलम पार्क प्रमुख स्थल है. यहां पिछले कई दशकों से दुर्गापुर इस्पात नगरी छठ पूजा सेवा समिति द्वारा छठ का आयोजन किया जाता है. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि दुर्गापुर और आसपास के इलाकों से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. प्रत्येक परिवार के लिए अलग-अलग घाट की व्यवस्था की गई है, जिन्हें बांस की बैरिकेडिंग से सुरक्षित किया गया है.सुरक्षा व सुविधा पर विशेष ध्यान
नगर निगम के धर्मेंद्र यादव ने बताया कि इस वर्ष करीब 800 घाट बनाये गये हैं और 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. सुरक्षा को लेकर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, जबकि आपदा प्रबंधन विभाग जलाशय के चारों ओर सतर्क निगरानी करेगा. डीएम एस पोन्नमबलम ने कहा कि प्रशासन की ओर से छठ पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

