13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंगलमहल इलाके में बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, कई बीमार

बलरामपुर के बाद अब बांदवान तथा बड़ाबाजार प्रखंड इलाकों में भी कई गांव में डायरिया के मरीज पाये जा रहे हैं.

पुरुलिया. बारिश के साथ पुरुलिया के जंगलमहल इलाके में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है. बलरामपुर के बाद अब बांदवान तथा बड़ाबाजार प्रखंड इलाकों में भी कई गांव में डायरिया के मरीज पाये जा रहे हैं. बड़ा बाजार प्रखंड के रानसी गांव में डायरिया का प्रकोप से इन दोनों कई लोग बीमार हैं इनमें से चार लोगों का इलाज स्थानीय प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जबकि अधिकांश का इलाज घर में ही चल रहा है प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी सुभाषित मोदी ने कहा प्रखंड के कुछ गांव में बारिश के पानी के कारण डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है हालांकि सभी स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के सदस्य लगातार दौरा कर रहे हैं इस बीच कई चापानल को चिन्हित किया गया है जिसे बंद कर दिया गया है और भी कई जगह के पानी के नमूने में कुछ खराबी पाई गई है उसे भी बंद कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है इसके अलावा बान्दुआन के तुलसीडी गांव में भी तीन लोग डायरिया के प्रकोप से अस्पताल में दाखिल है जबकि कई लोगों का इलाज घर में ही चल रहा है लगातार स्वास्थ्य विभाग के टीम गांव में कैंप लगाकर इलाज कर रहे हैं बंधवान प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी कांजीराम मुर्मू ने कहा कुछ लोगों में डायरिया का प्रकोप देखा गया था हालांकि अस्पताल में इलाज होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है साथ-साथ गांव में कुछ लोगों का इलाज चल रहा है पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel