आसनसोल.
धनतेरस के अवसर पर सोना, चांदी खरीदना शुभ माना जाता है और यह एक परंपरा है. लोग अपनी क्षमता के अनुसार सोना, चांदी खरीदते हैं. पिछली बार के मुकाबले इस बार सोने की कीमत 60 फीसदी और चांदी में 55 फीसदी की बढ़ोतरी होने के बावजूद भी ज्वेलरी शोरूमों में धनतेरस को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है. भारी गहनों के बजाय हल्के गहनों और सिक्कों की मांग काफी ज्यादा है, उसी हिसाब से बाजार भी सजकर तैयार है. सोने की कीमत गुरुवार को 1,28,395 प्रति 10 ग्राम रहा. ज्वेलरी से जुड़े व्यापारियों का मानना है कि दुनिया भर की राजनीति और व्यापार की परेशानियों की वजह से अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है, इसलिए निवेशक अब अपने पैसे को सुरक्षित जगहों पर लगाना पसंद कर रहे हैं. इस वजह से सोने, चांदी का रेट बढ़ता जा रहा है और लोग इसमें निवेश कर रहे हैं. धनतरेस पर सोने और चांदी की ब्रिकी इसबार पिछले बार की तुलना में काफी ज्यादा होगी. जीएसटी कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स तथा ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी ब्रिकी बढा है और जीएसटी का जश्न लोग इस बार धनतेरस पर मनाएंगे, इसी हिसाब से बाजार सजा है. फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सचिन राय ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, बर्तन आदि विभिन्न सेक्टरों को मिलाकर इसबार आसनसोल में दो सौ करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है. आसनसोल बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव आनंद अग्रवाल ने बताया कि सोने, चांदी की भाव में प्रत्येक दिन उतार-चढ़ाव हो रहा है. इससे बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. धनतेरस को लेकर ज्वेलर्स में पूरा उत्साह है और पर्याप्त स्टॉक भरकर तैयारी कर ली है. सोने में निवेश करने वाले भी इस धनतेरस पर सोना खरीदने का मन बना चुके हैं. सोना आज आम आदमी के पहुंच के बाहर हो गया है, फिर भी त्योहारों के मद्देनजर ग्राहक अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूर खरीदारी करते हैं. धनतेरस पर इस साल बाजार ठीक ही रहेगा. आसनसोल, कुल्टी, नियामतपुर, बराकर, रानीगंज के स्वर्ण व्यापारियों को कुल 50 करोड़ की ब्रिकी की उम्मीद है. साथ ही बड़े कॉरपोरेट हाउस तनिष्क, कल्याण ज्वेलर्स आदि के शोरूम में भी धनतेरस पर भीड़ उमड़ेगी. सोने का भाव चढ़ने का धनतेरस पर असर नहीं पड़ेगा, हालांकि ग्राहकों की जेब पर थोड़ा भारी जरूर पडेगा. कल्याण ज्वेलर्स आसनसोल के कैशियर गौरव कुंडू ने बताया कि सोने का दाम जितना ज्यादा बढेगा, ग्राहकों की भीड़ भी उतनी ही अधिक आएगी. दुर्गापूजा से ही भाव में तेजी आयी है, इसके बाद बाजार में तेजी देखी गयी है. धनतेरस पर इस वर्ष अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है. लोग हल्के गहनों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. तनिष्क शोरूम आसनसोल के स्टोर मैनेजर रजनीश कुमार ने बताया कि सोने की कीमत में चाहे जितनी भी बढ़ोतरी हो, धनतेरस पर बाजार में ग्राहकों की भीड रहेगी. दाम बढ़ने से बाजार पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है. धनतेरस में सोने तथा चांदी की वस्तुएं खरीदना एक परंपरा है. रिती-रिवाज के अनुसार धनतेरस पर सोना, चांदी के शुभ माना जाता है. मध्यमवर्गी परिवार भी इस परंपरा का बखूबी पालन करते है. सोने का क्रेज अभी बाजार पर बरकरार है. जिसका भाव बढने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. तनिष्क शोरूम में नये वैराईटी का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. हालाकि सोने की कीमतों में उछाल का असर दो महीने बाद लगन के सीजन में देखने केा मिल सकता है. रीको इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक स्वपन चौधरी ने बताया कि दुर्गापूजा से ही इलेक्ट्रॉनिक्स का बाजार अच्छा रहता है. इस वर्ष बारिश के कारण बाजार में थोड़ी मंदी देखी गयी. लेकिन दीपावली तथा धनतेरस पर पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है. जीएसटी घटने के जश्न लोग इसबार की धनतेरस में मनाएंगे. उनके पास कई लीडिंग ब्रांड का डीलरशिप है और सभी ब्रांड का पर्याप्त स्टॉक धनतेरस को लेकर पहले ही रखा हुआ है. ग्राहकों को विशेष सुविधा के तौर पर ब्रिकी के बाद सर्विस की सुविधा दी जायेगी. जिसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. धनतेरस को लेकर कई अलग स्टोर लगाये गये हैं तथा अतिरिक्त सेल्समैन को भी नियुक्त किया गया है.भंडारी ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर सेल्स मैनेजर गुरमीत सिंह ने बताया कि धनतेरस को लेकर 15 अक्टूबर को ही वाहनों की बिलिंग कर ली गयी है. धनतेरस तथा दीपावली पर तकरीबन डेढ़ सौ कमर्शियल वाहनों जैसे ट्रक और टिप्पर के डिलीवरी की जाएगी. इस वर्ष धनतेरस पर जीएसटी कम होने के कारण कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुयी है. लोगों को वाहन खरीदारी में काफी पैसों की बजट हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

