मुआवजे और नौकरी की मांग पर परिजनों का हंगामा पुलिस ने संभाली स्थिति
दुर्गापुर. रविवार को शहर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के पास मजदूर की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया. मुआवजे की मांग को लेकर हुए इस प्रदर्शन के कारण इलाके में तनाव फैल गया. सूचना पाकर विधाननगर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.काम के दौरान हादसा, अस्पताल में मौत
जानकारी के अनुसार, बीते 8 अगस्त को 25 वर्षीय मजदूर शेख हैदर अली चौथी मंजिल पर काम करते हुए गंभीर रूप से घायल हो गया था. वह राजमिस्त्री के सहायक के रूप में काम कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा. पहले उसे बिधाननगर महकमा अस्पताल ले जाया गया, बाद में हालत गंभीर होने पर वर्धमान रेफर किया गया. शनिवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक पश्चिम बर्दवान के बुदबुद के देवशाला इलाके का रहने वाला था.सुरक्षा व्यवस्था पर उठाये सवाल, मुआवजे की गयी मांग
हैदर अली की मौत के बाद परिजनों और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उनका आरोप है कि कॉलेज में काम कर रहे मजदूरों के लिए ठेकेदार की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती है. प्रदर्शन के दौरान दुर्गापुर माइनॉरिटी सेल के शेख जाहिर ने कहा कि ठेका कंपनी ने इलाज के दौरान भी किसी तरह की मदद नहीं की. उन्होंने चेतावनी दी कि मृतक के परिवार को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये बिना आंदोलन खत्म नहीं होगा.सूत्रों के अनुसार, प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रबंधन, ठेका कंपनी और मृतक के परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर बैठक जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

