रानीगंज.
धनतेरस के सुअवसर पर खरीदारी करने आये ग्राहकों को रानीगंज के सीआर रोड स्थित शहर के एक जाने-माने सोने-चांदी के शोरूम, प्रदीप नंदी में चोरी का बड़ा झटका लगा है. दुकान में भारी भीड़ के बीच लाखों रुपये के सोने के गहने और नगदी चोरी हो जाने से ग्राहकों में खलबली मच गयी. पीड़ितों ने दुकान के मालिक पर असहयोग का आरोप लगाते हुए दुकान के सामने विरोध-प्रदर्शन भी किया.लाखों के गहने चोरी, दुकानदार पर असहयोग का आरोप
जामुड़िया से रानीगंज स्थित प्रदीप नंदी की दुकान पर आई समीना खातून नामक महिला ने बताया कि वह अपने पुराने गहनों के बदले नए गहने खरीदने आई थीं. दोपहर करीब 12:45 बजे जब वह दुकान के अंदर थीं, उनके पास एक बैग था, जिसमें लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के गहने थे. करीब 1:00 बजे जब वह दुकान से बाहर निकलने लगीं, तो देखा कि उनके बैग को काट लिया गया है और अंदर रखे सारे गहने चोरी हो गये हैं. समीना खातून का आरोप है कि जब उन्होंने इस चोरी की जानकारी दुकानदार प्रदीप कुमार नंदी को दी, तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और पल्ला झाड़ते हुए उन्हें पुलिस के पास जाने को कहा. उन्होंने कहा कि वह दो बार रानीगंज थाना गईं, लेकिन पुलिस ने यह कहकर टाल दिया कि ‘वह देख रहे हैं.’ समीना खातून ने कहा कि इस दुकान में आकर उन्हें भारी घाटा हुआ है.एक और ग्राहक के 62 हजार नगद और अंगूठी चोरी
चोरी की इसी तरह की घटना दुर्लभपुर से आए एक अन्य ग्राहक अरुप राय के साथ भी हुई.अरुप राय ने बताया कि वह अपने बैग में 62,000 रुपये नगद और एक सोने की अंगूठी लेकर आए थे, लेकिन सुबह 11 बजे के आसपास भीड़ का फायदा उठाकर उनके बैग से यह नगदी और अंगूठी चोरी कर ली गयी. अरूप राय ने भी दुकान के मालिक प्रदीप कुमार नंदी पर सहयोग न करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि जब उन्होंने चोरी की बात बतायी, तो नंदी ने सहयोग करने से मना कर दिया और कहा कि इतनी जल्दी भीड़ में वह सीसीटीवी फुटेज नहीं देख सकते.ग्राहकों ने किया विरोध प्रदर्शन, मुआवजे की मांग
जिन ग्राहकों का सामान और नगदी चोरी हुई, उन्होंने अपनी भरपाई की मांग को लेकर दुकान के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनकी मांग थी कि जिस दुकान से उनका सामान चोरी हुआ है, उसके मालिक प्रदीप कुमार नंदी को इसकी भरपाई करनी होगी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. घटना को लेकर बात करने की गरज से जब फोन लगाया गया, तो प्रदीप कुमार नंदी ने फोन रिसीव नहीं किया. धनतेरस जैसे बड़े त्योहार के दिन शहर की प्रसिद्ध दुकान में हुई चोरी की घटना से ग्राहकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

