पुरुलिया.
जिले के बांदवान थाना क्षेत्र के बांदवान-गालूडी राज्य मार्ग के कुचिया इलाके में तेज रफ्तार पिकअप वैन बेकाबू होकर सड़क के किनारे मिट्टी के घर में जा घुसा. इससे पिकअप वैन में सवार 15 यात्री घायल हो गये. शनिवार को दोपहर जिला के बांदवान थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को नजदीकी बांदवान प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. बुरी तरह जख्मी घायलों को पुरुलिया देवेन महतो सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस व स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दिन एक वैवाहिक कार्यक्रम से घर लौटते समय इन लोगों से भरा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब सवाल है कि पिकअप वैन में कैसे बैठा कर इन लोगों को ले जाया जा रहा था. पुलिस ने कहा कि पूरी घटना की छानबीन की जा रही है. घटना के कारण मिट्टी के घर को काफी क्षति हुई है. गनीमत यह रही कि जब हादसा हुआ, तब उस कच्चे घर में कोई नहीं था. वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है