बांकुड़ा. बांकुड़ा-झाड़ग्राम राज्य मार्ग संख्या 9 की तत्काल मरम्मत की मांग को लेकर माकपा की बांकुड़ा जिला समिति और डीवाइएफआइ रायपुर ब्लॉक समिति ने सोमवार सुबह सड़क जाम किया. सुबह 10:20 बजे से 11:30 बजे तक मटगोड़ा चौराहे पर यह आंदोलन चला.
अधिकारियों का हस्तक्षेप और आश्वासन
इस दौरान पीडब्ल्यूडी बिष्णुपुर डिवीजन के जूनियर इंजीनियर जयंत सन्यासी, रायपुर बीडीओ उदयनारायण डे और आइसी पलाश कुमार बारिक मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सड़क मरम्मत का काम शीघ्र ही शुरू किया जायेगा, जिसके बाद जाम हटा लिया गया.प्रदर्शनकारियों की चेतावनी
सड़क जाम का नेतृत्व माकपा जिला समिति सदस्य पार्थ प्रतीम मजूमदार, डीवाइएफआइ नेता अमिताभ पाठक, माकपा रायपुर एरिया कमेटी के सचिव दीपक मोंडल, जलधर बाग और अन्य कार्यकर्ताओं ने किया. इंजीनियर जयंत संन्यासी ने बताया कि केंद्रीय टीम पहले ही सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर चुकी है और परीक्षण के लिए सामग्री प्रयोगशाला भेजी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद मरम्मत कार्य फिर से शुरू होगा.प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक ओर सड़क बनायी जा रही है तो दूसरी ओर टूट रही है. उनकी मांग है कि तत्काल सड़क मरम्मत कर उसे आवागमन योग्य बनाया जाये, अन्यथा उन्हें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. अंततः प्रशासनिक आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

