23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गन फैक्टरी में कच्चा माल सप्लाई करता था कुल्टी का रहने वाला आश मोहम्मद

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और झारखंड पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने संयुक्त रूप से धनबाद जिला के महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगड़ा बस्ती में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पांच लोग गिरफ्तार हुए और भारी मात्रा में पिस्तौल, कारतूस, अर्धनिर्मित पिस्टन, हथियार बनाने का मशीन व सामान जब्त हुआ.

आसनसोल.

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और झारखंड पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने संयुक्त रूप से धनबाद जिला के महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगड़ा बस्ती में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पांच लोग गिरफ्तार हुए और भारी मात्रा में पिस्तौल, कारतूस, अर्धनिर्मित पिस्टन, हथियार बनाने का मशीन व सामान जब्त हुआ. धनबाद में स्थित इस फैक्ट्री के साथ आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) का भी नाम जुड़ गया है. पकड़े गये आरोपियों ने खुलासा किया कि इस फैक्ट्री में पिस्तौल बनाने के लिए रॉ मैटेरियल का सप्लाई कुल्टी इलाके का निवासी आश मोहम्मद करता था और कुछ दिनों पहले ही वह रॉ मैटेरियल सप्लाई करके गया है.

आश मोहम्मद का घर कुल्टी थाना क्षेत्र के डिशेरगढ़ में है. 23 अगस्त 2021 को कुल्टी थाना पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान बंगालझारखंड बॉर्डर पर बराकर में आश को पकड़ा था, उसके पास से सात एमएम की 27 पिस्तौल और 46 मैगजीन बरामद हुआ था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके डिशेरगढ़ स्थित आवास पर छापेमारी की थी, जहां घर के बेसमेंट में मिनीं गन फैक्ट्री चलता था. यहां से भी पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिला था. उस समय आश मोहम्मद का नाम काफी चर्चा में रहा था. जेल से निकलने के बाद पुनः वह इस धंधे में उतर गया है. धनबाद में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन होने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस आश मोहम्मद की तलाश कर रही है. वह बिहार में कहीं शरण लिए हुए है. कोलकाता पुलिस की एसटीएफ की सूचना पर यह छापेमारी हुई थी.

गौरतलब है कि बुधवार शाम लगभग छह बजे छापामारी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से सिंगड़ा बस्ती निवासी 45 वर्षीय मुर्शीद अंसारी के घर पर छापेमारी की. आवास में पांच लोगों मौजूद थे जो देशी पिस्तौल का निर्माण कर रहे थे. पुलिस ने मुर्शीद अंसारी के अलावा बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना निवासी मोहम्मद शब्बीर अंसारी (30 वर्ष), मोहम्मद मुस्तफा उर्फ मुस्सू (42), मोहम्मद परवेज उम्र उर्फ रिंकू (30), मोहम्मद मिस्टर (35) को गिरफ्तार किया. आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए टीम बंगाल, बिहार तथा झारखंड के विभिन्न इलाकों में छापेमारी करने को निकल पड़ी है.

घर से ये सामान हुए बरामद

मुर्शिद के घर से चार 7.65 एमएम पिस्तौल, आठ पीस बैरल, 28 पीस अर्द्ध निर्मित मैगजीन, नौ पीस केएफ 7.65 का जिंदा कारतूस, अर्द्धनिर्मित 10 पीस देसी पिस्तौल, दो पीस ड्रिल मशीन, एक बंडल रिसेल स्प्रिंग, एक बंडल मैगजीन स्प्रिंग, एक बक्सा ट्रिगन में इस्तेमाल होने वाला स्प्रिंग, एक पीस एंगल ग्राइंडर मशीन, पांच पीस हथौड़ा, आठ पीस रेती, नौ पीस सेमी सर्किल रेती, 27 पीस छेनी छिपटा, एक छोटा कीपैड मोबाइल, एक एंड्रायल मोबाइल, ट्रेन का एक टिकट, सात पीस हेक्सा ब्लेड (आरी), छह पीस राउंड फाइल (रेती) , पांच पीस स्क्वायर फाइल (रेती), 12 पीस हाफ रांउड फाइल (रेती), चार पीस नुकीली छेनी, 27 पीस छेनी चिपटा आकार वाला, 12×8 आयरन प्लेट, एक प्लाश, 2 पीस हैंड वाइस, दो पीस एडजस्टेबल हैंड रिंच आदि बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel