अंडाल/सांकतोड़िया.
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के नवनियुक्त चेयरमैन बी. साईंराम ने पदभार संभालने के अगले ही दिन मंगलवार को इसीएल का दौरा किया. इस दौरे में उन्होंने विभिन्न कोलियरियों में खनन गतिविधियों, पुनर्वास कार्यों, उत्पादन एवं प्रेषण व्यवस्था, गुणवत्ता मानकों और जमीनी स्तर पर मौजूद चुनौतियों की समीक्षा की. दौरे की शुरुआत चेयरमैन श्री साईंराम ने सोनपुर बाजारी परियोजना से की, जहां उन्होंने खनन कार्यों का जायजा लिया. सोनेपुर बाजारी व्यू प्वाइंट पर इसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सतीश झा, निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक (तकनीकी/संचालन) नीलाद्रि रॉय, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) गिरीश गोपीनाथन नायर सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. सीआइएल के कार्यकारी निदेशक (उत्पादन) आनंद भी इस अवसर पर मौजूद थे. चेयरमैन ने सोनपुर बाजारी क्षेत्र के पुनर्वास स्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की. उन्होंने केंदा क्षेत्र की न्यू केंदा ओपन कास्ट परियोजना तथा कुनुस्तोरिया क्षेत्र की नॉर्थ सियारसोल और नारायणकुरी ओपन कास्ट परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया.इन सभी परियोजनाओं में चेयरमैन ने कोयला उत्पादन, प्रेषण प्रणाली और गुणवत्ता नियंत्रण की समीक्षा करते हुए निरंतर उत्पादन, कुशल लॉजिस्टिक्स और गुणवत्ता मानकों के कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया. उन्होंने बंकोला क्षेत्र के अंतर्गत नकरकोंडा कुमारीडीह ‘बी’ ओपन कास्ट परियोजना का भी निरीक्षण किया. कंपनी की ड्रीम प्रोजेक्ट झांझरा क्षेत्र में चेयरमैन ने भूमिगत खदान में जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की तथा उत्पादन प्रदर्शन और परिचालन चुनौतियों पर चर्चा की.दिन के उत्तरार्ध में उन्होंने कॉरपोरेट जॉइंट कंसल्टेटिव कमेटी (जेसीसी) के सदस्यों के साथ बैठक कर कर्मचारी प्रतिनिधियों के साथ रचनात्मक संवाद की आवश्यकता को रेखांकित किया. बैठक में विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रदर्शन और प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. चेयरमैन के इस दौरे से इसीएल के कोयला उत्पादन, प्रेषण दक्षता, गुणवत्ता प्रबंधन और पुनर्वास कार्यों का व्यापक जमीनी आकलन हुआ. इसीएल प्रबंधन ने उत्पादन लक्ष्यों की समय पर प्राप्ति, गुणवत्तापूर्ण कोयले की आपूर्ति और जिम्मेदार व सतत खनन प्रथाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

