21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरजोड़ा में सीएम की सभा कल, तैयारियां जोरों पर

रविवार को उस हेलीपैड पर एक चॉपड़ उतारा गया.

आला अधिकारियों ने लिया सभा स्थल का जायजा बांकुड़ा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को बांकुड़ा के बरजोड़ा स्थित बीर सिंहपुर मैदान में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगी. प्रस्तावित रैली को लेकर न केवल सत्ताधारी तृणमूल, बल्कि पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर भी काफी हलचल है. उनकी रैली की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वह हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगी. इसके लिए एक अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है. रविवार को उस हेलीपैड पर एक चॉपड़ उतारा गया. चॉपड़ को देखने के लिए बांस से घिरे हेलीपैड इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बांकुड़ा के जिला मजिस्ट्रेट सियाद एन, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नकुल चंद्र महतो, पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य और कई पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. बरजोड़ा के विधायक आलोक मुखर्जी, पार्टी चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार और जिले के अन्य शीर्ष नेता कार्यक्रम स्थल की तैयारी के प्रभारी हैं.. प्रशासन के अधिकारियों ने विधायक आलोक मुखर्जी और अन्य लोगों से जनसभा के बारे में बात की और मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर की गयी तैयारियों जानकारी ली. विधायक आलोक मुखर्जी ने कहा- अभी तक जो पता चला है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता से सीधे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचेंगी. इसीलिए एक अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है. उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री की पब्लिक मीटिंग में लाखों लोग इकट्ठा होंगे. पार्टी ने लोगों को लाने के लिए सारे इंतज़ाम कर लिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel