दुर्गापुर.
मंगलवार को दुर्गापुर और कोकओवन थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर महकमा अदालत में पेश किया. अदालत ने एक आरोपी को चार दिन और तीन आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.लाखों की धोखाधड़ी का मामला
दुर्गापुर थाना पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में विश्वजीत हलदार को गिरफ्तार कर महकमा अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. आरोपी स्टील टाउनशिप के अकबर रोड इलाके का निवासी है. उसके खिलाफ 6 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
संगीन अपराधों में वांछित तीन आरोपी दबोचे गये
कोकओवन थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी, आवास चोरी सहित कई संगीन मामलों में वांछित तीन अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में शेख इमरान उर्फ बापन, पंकज चक्रवर्ती उर्फ राज और रोशन शेख उर्फ सानू शेख शामिल हैं. तीनों कोकओवन थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं. इनके खिलाफ 11 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था.
जिलेभर में आपराधिक रिकॉर्ड, वाहन भी जब्त
पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हाईजैकिंग, राहजनी, छिनतई और तस्करी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर स्टेशन बाजार इलाके से उन्हें गिरफ्तार किया. उनके पास से चोरी का माल ठिकाने लगाने में इस्तेमाल किया जा रहा एक मेटाडोर वाहन भी जब्त किया गया है. फरीदपुर थाना पुलिस ने एक अन्य चोरी मामले में तीनों आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

