बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के खंडघोष थाना क्षेत्र के उदयकृष्णपुर ग्राम के पश्चिमपाड़ा में पारिवारिक विवाद के बाद सौतेले पुत्र ने कथित तौर पर अपने ही घर में रात बाहर से ताला जड़ तेल छिड़का और आग लगा दी, जिससे परिवार के एक सदस्य की जल जाने से मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलस गये हैं. तीनों घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस ने मृतक का नाम संध्या मिस्त्री (50) बताया है. जबकि घायलों के नाम कृष्णपद मिस्त्री व दो नाबालिग संतान हैं, जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने कृष्णपद मिस्त्री के सौतेले पुत्र बबलू मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच गये.इस घटना से इलाके में उत्तेजना का माहौल है. स्थानीय लोगों व पुलिस ने बताया कि मिस्त्री परिवार में घरेलू विवाद चल रहा है. मंगलवार आधी रात को जब पूरा परिवार सो रहा था, तभी आरोपी बबलू घर से बाहर निकला और गेट पर ताला लगा दिया. फिर उसने तेल छिड़क कर घर में आग लगा दी. देखते-देखते घर आग में धू-धू कर जलने लगा. आग की लपटों में घिर कर संध्या मिस्त्री(50) की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलस कर अस्पताल में उपचाराधीन हैं. आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ में लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

