18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामपुरहाट के दखलबाटी में आठ बम मिलने से हड़कंप

जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के दखल बाटी ग्राम में पुलिस ने एक डिब्बे में छिपाकर रखे गए आठ बम बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार ड्रम में करीब आठ बम मौजूद थे.

बीरभूम.

जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के दखल बाटी ग्राम में पुलिस ने एक डिब्बे में छिपाकर रखे गए आठ बम बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार ड्रम में करीब आठ बम मौजूद थे. बम किसने और किस उद्देश्य से यहां छिपाकर रखे थे, इसे लेकर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इससे पहले घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी में लेकर तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दे दी गयी है, ताकि बमों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया जा सके.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अशांति फैलाने के इरादे से असामाजिक तत्वों ने बम छिपाकर रखे होंगे. ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर दहशत का माहौल है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बम कहां से लाए गए और इसके पीछे किसी संगठित गिरोह की भूमिका है या नहीं. उल्लेखनीय है कि आगामी वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में चुनाव से पहले इस तरह विस्फोटक सामग्री का मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel