34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

घर में रखे बम को बॉल समझ कर खेलने के दौरान विस्फोट, दो बच्चे हुए घायल

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के माड़ ग्राम थाना क्षेत्र के एकडाला गांव में घर में छिपा कर रखे बम को बॉल समझकर खेलने के दौरान विस्फोट होने से दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गये.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के माड़ ग्राम थाना क्षेत्र के एकडाला गांव में घर में छिपा कर रखे बम को बॉल समझकर खेलने के दौरान विस्फोट होने से दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गये. उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक जामिरुल इस्लाम के एक परित्यक्त घर में बम छिपा कर रखा हुआ था. शुक्रवार दोपहर बारह बजे के करीब दो बच्चे वहां पहुंचे व बम को बॉल समझ कर खेलने लगे. इसी बम में विस्फोट हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीरूल इस्लाम तृणमूल कार्यकर्ता है.

Also Read: पानागढ़ रेलवे की ओर से भूमि अधिग्रहण किए जाने के खिलाफ लोगों ने डीआरएम से लगाई गुहार
पुलिस मामले की जांच में जुटी 

घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बताया की गांव के निवासी जामिरुल इस्लाम के एक घर में बम छिपाकर रखा हुआ था. शुक्रवार दोपहर बारह बजे के करीब दो बच्चे उक्त बम को बॉल समझकर खेलने गए तभी बम फट गया. इतनी जबरदस्त विस्फोट की आवाज आई की गांव के लोग थर्रा गए.

Also Read: आसनसोल भगदड़ कांड : भाजपा पार्षद अमित तुलस्यान को पुलिस ने राजबांध से लिया हिरासत में
बच्चों को किया गया अस्पताल में भर्ती

इधर विस्फोट हुए बम की चपेट में आकर दो बालक बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. घटना की सूचना के बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुंच कर विस्फोट स्थल को पूरी तरह से घेर लिया है तथा मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि संभवत: उक्त बम को इस घर में छुपा कर रखा गया था . खेलने के दौरान बच्चों ने बॉल समझ लिया और इसी दौरान उक्त बम विस्फोट हो गया. मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीरूल इस्लाम तृणमूल का कार्यकर्ता है.

Also Read: कोलकाता में जलजमाव पर बिफरे फिरहाद हकीम, पूर्व सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी पर साधा निशाना

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें