दुर्गापुर.
भाजपा की ओर से सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं को लेकर आयोजित कार्यशाला में दुर्गापुर पश्चिम के विधायक लखन घोरुई, जिला महासचिव अभिजीत दत्ता,जिला उपाध्यक्ष मनीषा सिकदर, मंडल अध्यक्ष प्रसेनजीत कर सहित युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के सभी स्तर के कार्यकर्ता मौजूद थे. अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा की. वहीं इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला. जिला महासचिव अभिजीत दत्ता ने कहा कि आज सोशल मीडिया का दौर है. कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे सुगम और आसान तरीका है. इसका उपयोग कर हम समाज के हर तबके तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

