22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामपुरहाट में आदिवासी छात्रा की हत्या पर भाजपा का मौन प्रतिवाद

रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बारमेसिया ग्राम निवासी सातवीं कक्षा की आदिवासी छात्रा की हत्या के खिलाफ मंगलवार को रामपुरहाट शहर में भारतीय जनता पार्टी ने मौन प्रतिवाद जुलूस निकाला.

बीरभूम.

रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बारमेसिया ग्राम निवासी सातवीं कक्षा की आदिवासी छात्रा की हत्या के खिलाफ मंगलवार को रामपुरहाट शहर में भारतीय जनता पार्टी ने मौन प्रतिवाद जुलूस निकाला. इस जुलूस में भाजपा नेताओं के साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए. सभी ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर तथा मुंह पर काली पट्टी बांधकर शहर का परिक्रमा किया.

हत्या के बाद मिला टुकड़ों में शव

आदिवासी छात्रा 28 अगस्त से लापता थी. बीस दिनों बाद उसका शव सेतु के नीचे बस्ता बंदी अवस्था में कई टुकड़ों में मिला. पुलिस ने बताया कि शव से दोनों हाथ और प्राइवेट पार्ट गायब थे. इस भयावह घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है.

शिक्षक अरेस्ट, फोरेंसिक जांच जारी

पुलिस ने छात्रा के स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार पाल को गिरफ्तार किया और उसे नौ दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया. उसके घर से सेक्स टॉयज और सर्जिकल सामग्री बरामद की गयी. दुर्गापुर से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने वहां से नमूना संग्रह किया. पुलिस के अनुसार, मनोज पहले पुरुलिया में पढ़ाता था, जहां शादी के बाद उसके अवैध संबंधों की वजह से पत्नी ने तलाक ले लिया. बाद में अनुचित आचरण के कारण उसका तबादला रामपुरहाट कर दिया गया था.

भाजपा की मांग

बीरभूम जिला भाजपा अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि अभियुक्त शिक्षक को संरक्षण देने वाले तृणमूल के श्रमिक नेता समेत अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel