एसआइआर के नाम पर भाजपा बंगाल में कर रही है षड्यंत्र : मोहम्मद सलीम

मोहम्मद सलीम ने कहा कि एसआइआर के नाम पर उपयुक्त मतदाताओं के नाम हटाने का षड्यंत्र केंद्र की भाजपा सरकार चुनाव आयोग के सहयोग से कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
एसआइआर के खिलाफ रामपुरहाट में माकपा की जनसभा, केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला
बीरभूम. जिले के रामपुरहाट कॉलेज मोड़ स्थित मैदान में रविवार को माकपा ने एसआइआर के विरोध में जनसभा का आयोजन किया. जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम उपस्थित रहे. उनके साथ पोलित ब्यूरो सदस्य रामचंद्र डोम, मीनाक्षी मुखर्जी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.एसआइआर और वक्फ कानून पर आरोप
मोहम्मद सलीम ने कहा कि एसआइआर के नाम पर उपयुक्त मतदाताओं के नाम हटाने का षड्यंत्र केंद्र की भाजपा सरकार चुनाव आयोग के सहयोग से कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि संशोधित वक्फ कानून को राज्य में लागू करने की साजिश तृणमूल कांग्रेस कर रही है, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं होगा.भाजपा-तृणमूल पर एकजुट हमला ः माकपा राज्य सचिव ने कहा कि सांप्रदायिक बर्बरता, भ्रष्टाचार के खिलाफ और साफ-सुथरी राजनीति की मांग को लेकर पार्टी अपनी लड़ाई जारी रखेगी. उन्होंने राज्य सरकार को तानाशाही करार देते हुए कहा कि अब लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
भ्रष्टाचार और काले धन का आरोप
मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि बीरभूम में अवैध पत्थर, बालू और मवेशी से जुड़े काले धन का प्रवाह कालीघाट तक पहुंचता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार के मंत्री और नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यदि बंगाल को तृणमूल और भाजपा से बचाना है तो माकपा ही एकमात्र विकल्प है.
अन्य नेताओं के बयान
सभा को संबोधित करते हुए मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार लुटेरी है और आम आदमी की चिंता नहीं करती. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर भी भाजपा और तृणमूल दोनों पर हमला बोला. डॉ रामचंद्र डोम ने भी सभा में अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




