22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएसपी कर्मी को सेवानिवृत्ति पर दी गयी ससम्मान विदाई

दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) के मेन हॉस्पिटल में कार्यरत इंटक यूनियन के जॉइंट सेक्रेटरी असीम मोसान 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

दुर्गापुर.

दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) के मेन हॉस्पिटल में कार्यरत इंटक यूनियन के जॉइंट सेक्रेटरी असीम मोसान 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कार्यकाल समाप्ति से पहले इंटक (संबद्ध हिंदुस्तान स्टील वर्कर्स यूनियन) की ओर से उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गयी. समारोह में सहकर्मी बारी-बारी से उन्हें विदाई देते हुए भावुक हो उठे.असीम मोसान ने 1992 में डीएसपी में अपना करियर शुरू किया था और तब से इंटक यूनियन से जुड़े रहे. वे वर्षों से डीएसपी मेन हॉस्पिटल में सेवा दे रहे थे. यूनियन महासचिव (कन्वेनर) रजत दीक्षित ने कहा कि असीम यूनियन की शान हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति से परे रहकर असीम हमेशा सभी को समान चिकित्सा सेवा प्रदान करते थे. रोज़मर्रा के काम खत्म होने के बाद भी वे रात 8–9 बजे तक अस्पताल में रुककर लोगों की मदद किया करते थे. उनकी मजबूत नेतृत्व क्षमता से यूनियन को नई दिशा मिली. विदाई समारोह में असीम मोसान ने कहा कि रिटायरमेंट हर कर्मचारी के लिए भावुक क्षण होता है. सहकर्मियों के साथ बिताए वर्षों की यादें एक पल में अतीत हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि सेवा के दौरान कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी पीछे हटना स्वीकार नहीं किया. “फर्ज के आगे मैंने कभी सिर नहीं झुकाया”, उन्होंने कहा. आगे भी आम लोगों की सेवा करते रहने की इच्छा जतायी. मौके पर यूनियन नेता राणा सरकार, रोबिन गांगुली, मिलन सिंह, कौशिक बनर्जी, मनोज बारी, शुभंकर बोस, अभिजीत सिन्हा सहित कई सदस्यगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel