एसटीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई, 10 देशी रिवॉल्वर बरामद
अंडाल. अंडाल थाना क्षेत्र के अंडाल स्टेशन पर कोलकाता एसटीएफ और अंडाल जीआरपी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम अशरफुल अंसारी उर्फ ‘चना’ है. उसके पास से 10 देशी रिवॉल्वर बरामद की गयीं, जिन्हें वह तस्करी के लिए ले जा रहा था. बिहार का रहने वाला है आरोपी: गिरफ्तार अशरफुल अंसारी बिहार के बांका जिले का निवासी बताया गया है. पुलिस का कहना है कि वह अंडाल के रास्ते राज्य के अन्य हिस्सों में हथियार सप्लाई करता था.
एसटीएफ ने पूर्व सूचना के आधार पर यह छापेमारी की. हथियारों की बरामदगी से इलाके में सनसनी फैल गयी है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि हथियारों के गंतव्य और तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

