15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्यादा मुनाफे के चक्कर में गंवाये 47.65 लाख रुपये

काफी लंबे समय के बाद आसनसोल साइबर क्राइम थाना में इन्वेस्टमेंट स्कैम से जुड़ा साइबर अपराध का मामला दर्ज हुआ.

आसनसोल/रानीगंज.

काफी लंबे समय के बाद आसनसोल साइबर क्राइम थाना में इन्वेस्टमेंट स्कैम से जुड़ा साइबर अपराध का मामला दर्ज हुआ. रानीगंज थाना क्षेत्र के जीराडांगा इलाके के निवासी नर्रा श्रीकांत को साइबर अपराधियों ने फर्जी शेयर बाजार में मोटी रकम निवेश करवाकर 47.65 लाख रुपये लूट लिए. जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर क्राइम थाना में की. जिसके आधार पर कांड संख्या 66/25 में बीएनएस की धारा 316(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. ऐसे गंवाये श्रीकांत ने अपने पैसे नर्रा श्रीकांत ने अपनी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर शेयर बाजार में ऑनलाइन निवेश से संबंधित एक विज्ञापन मिला था. इस विज्ञापन से जुड़े F727 अरिहंट कैपिटल इंटरनल ग्रुप नामक व्हाट्सएप ग्रुप में वे शामिल हो गये. जहां उन्होंने देखा कि निवेश की गयी राशि प्रतिदिन पांच फीसदी के हिसाब से बढ़ रही है. इसके बाद विनय कुलकर्णी नामक एक व्यक्ति जो खुद को निवेश सलाहकार बताया, उसने 5157080623 नम्बर से कॉल किया और बताया कि निवेश की गयी राशि पर अच्छा मुनाफा मिलेगा. उसके कहने में एसीएमएल प्रो नामक एक एप्लिकेशन डाउनलोड किया, ताकि निवेश आसानी से हो सके. उन्हें केडी एंटरप्राइजेस नामक एक खाते में पैसा जमा करने को कहा गया, जो कथित तौर पर सेबी से पंजीकृत था. 20 हजार रुपये निवेश किया और निकासी भी की. सबकुछ आसानी से हो गया. उसके बाद छह अगस्त 2025 ने तीन अक्तूबर के बीच कुल 22 ट्रांजेक्शन में 47.65 लाख रुपये निवेश किया. छह अक्तूबर के बाद से व्हाट्सएप ग्रुप से सभी संचार बंद हो गया. इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी के शिकार हो गये हैं. जिसे लेकर उन्होंने एनसीआरपी में शिकायत की. जिसके उपरांत साइबर क्राइम थाना में लिखित शिकायत दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel