आसनसोल.
पश्चिम बर्दवान जिले में एसआइआर के तहत चल रही हीयरिंग प्रक्रिया को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी (डीएम) एस पोन्नमबलम की अध्यक्षता में ऑल पार्टी मीटिंग हुई. बैठक में सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए और हीयरिंग से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखी. बैठक के बाद भाजपा प्रतिनिधि प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा कि जिले में अब तक हीयरिंग की प्रक्रिया संतोषजनक रही है. कुछ विषयों पर प्रशासन का ध्यान दिलाया गया है, पर कुल मिला कर कार्रवाई पर सभी दल संतुष्ट हैं. कांग्रेस प्रतिनिधि पार्षद एसएम मुस्तफा ने बताया कि बैठक में फर्स्ट लेवल चेकिंग पर चर्चा हुई. मतदान से जुड़े यंत्रों की प्राथमिक जांच सभी स्वीकृत दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की जाएगी. तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि आकाश मुखर्जी ने डीएम, एसडीओ और प्रशासनिक टीम की सराहना करते हुए कहा कि प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. उन्होंने आपत्ति जताई कि कुछ केंद्रों पर 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर रूप से बीमार मतदाताओं को हियरिंग के लिए बुलाया जा रहा है, जो निर्देशों के खिलाफ है. इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि ऐसे मामलों में बीएलओ को निर्देश देकर घर पर ही हियरिंग करायी जायेगी. आकाश मुखर्जी ने कहा कि यदि 14 फरवरी को जारी होनेवाली अंतिम-सूची में किसी भी वैध मतदाता का नाम हटाया गया, तो तृणमूल कांग्रेस इसका तीव्र विरोध करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

