12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामुड़िया में शुभेंदु ने दोहराया भगवा नारा, बंगाल में भी बंटेंगे तो कटेंगे

बंगाल विधानसभा चुनाव वर्ष 2026 में होनेवाले हैं, पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान तेज हो गयी है. दोनों दलों के बीच जारी राजनीतिक सरगर्मी इतनी तेज है कि इसके सामने राज्य में मौसम की ठंडक का असर कम हो गया है.

जामुड़िया.

बंगाल विधानसभा चुनाव वर्ष 2026 में होनेवाले हैं, पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान तेज हो गयी है. दोनों दलों के बीच जारी राजनीतिक सरगर्मी इतनी तेज है कि इसके सामने राज्य में मौसम की ठंडक का असर कम हो गया है. इस बीच, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को जामुड़िया के टाउनहॉल में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन और नंदी रोड स्थित नजरुल शतवार्षिकी भवन मैदान से बूथकर्मी सम्मेलन के मंच से सीधे मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सरकार पर सीधा व तीखा हमला बोला. भगवा नारा दोहराते हुए कहा कि बंगाल में भी बंटेंगे, तो कटेंगे.

वोटर्स लिस्ट पर निगरानी और सांगठनिक तैयारी पर बल

टाउन हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शुभेंदु अधिकारी ने आगामी चुनाव की रणनीति पर बात रखते हुए भाजपा के बीएलए और बीएलए-2 कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस मतदाता सूची में धांधली करने का प्रयास कर सकती है, इसलिए पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी जरूरी है. शुभेंदु अधिकारी ने यह भी कहा कि 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद वह दोबारा जामुड़िया आयेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ ‘लिट्टी-चोखा पार्टी’ का आयोजन करेंगे.

‘बांटो और राज करो’ के आरोप और राजनीतिक कटाक्ष

नजरुल शतवार्षिकी भवन मैदान में आयोजित बूथकर्मी सम्मेलन में शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘बांटो और राज करो’ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बांग्ला भाषी और उर्दू भाषी मुसलमानों में फर्क नहीं करती हैं, लेकिन हिंदुओं को जाति और भाषा के आधार पर बांटने की कोशिश करती हैं. उन्होंने हिंदू मतदाताओं से एकजुट रहने की अपील करते हुए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दोहराया. साथ ही बांग्लादेश से आये घुसपैठियों और अन्य राज्यों से आये हिंदुओं को लेकर तृणमूल कांग्रेस के कथित दोहरे मापदंडों पर कटाक्ष किया. तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक के कथित ‘एक बिहारी सौ बीमारी’ बयान का उल्लेख करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने बिहार समाज से आने वाले मतदाताओं से चुनाव में अपनी भूमिका मजबूत करने की अपील की.

भ्रष्टाचार, माफिया राज और औद्योगिक गिरावट के आरोप

बूथकर्मी सम्मेलन में शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार, तानाशाही और माफिया राज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध कोयला कारोबार राजनीतिक संरक्षण के बिना संभव नहीं है और कोल माफियाओं के साथ तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व की सांठगांठ है. उन्होंने चेतावनी दी कि इस लूट और भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को आने वाले समय में जेल जाना पड़ेगा. भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कभी जामुड़िया को औद्योगिक विकास और काजी नजरुल इस्लाम के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह तृणमूल कांग्रेस की शह पर हो रही अवैध गतिविधियों और श्रमिक शोषण के लिए जाना जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर श्रमिकों को उनका उचित अधिकार मिलेगा. कार्यक्रम में जितेंद्र तिवारी, कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार, दुर्गापुर पश्चिम के विधायक लक्ष्मण घरुई, भाजपा नेता प्रियंका टिबड़ेबाल, कृष्णेंदु मुखर्जी और पार्टी के जिला संगठन अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य सहित कई वरिष्ठ नेता व स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel