15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पर तृणमूल कांग्रेस सांसदों की गैरहाजिरी पर अग्निमित्रा के सवाल

दुर्गापूजा, कालीपूजा और छठ जैसे पूर्वी भारत के प्रमुख पर्वों के बीच आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधा.

आसनसोल.

दुर्गापूजा, कालीपूजा और छठ जैसे पूर्वी भारत के प्रमुख पर्वों के बीच आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधा. कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल को एक ‘प्रवासी सांसद’ दिया है. जब यूपी, बिहार व झारखंड से हजारों लोग अपने परिजनों के साथ छठ मनाने यहां पहुंचे हैं, तब आसनसोल के सांसद का कहीं अता-पता नहीं है. अग्निमित्रा पॉल ने व्यंग्य करते हुए कहा कि उन्होंने भवानी भवन तक पूछताछ की कि हमारे सांसद आखिर हैं कहां.

उन्होंने कहा, जब सांसद अच्छे और बुरे वक्त में जनता के साथ नहीं खड़े होते, तो आसनसोल के लोग उनसे क्या उम्मीद करें. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद केवल चुनाव के समय दिखाई देते हैं, जबकि जनता को उनकी जरूरत हमेशा रहती है. भाजपा विधायक ने कहा कि सिर्फ शत्रुघ्न सिन्हा ही नहीं, बल्कि पड़ोस के बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद कीर्ति आज़ाद भी प्रवासी सांसद हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा मूल की एक युवती से दुष्कर्म की घटना के समय कीर्ति आज़ाद का भी अता-पता नहीं था. अग्निमित्रा पॉल ने सवाल किया कि जब तृणमूल प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘बाहरी’ कहती है, तो फिर इन दोनों प्रवासी सांसदों पर क्या कहेगी? आसनसोल की जनता अपने सांसद से अपेक्षा रखती है कि वे हर खुशी और संकट में साथ खड़े रहें, लेकिन छठ जैसे पर्व पर भी उनका गायब रहना दुर्भाग्यपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel