दुर्गापुर.
आम तौर पर पुलिस को लेकर समाज में सख्त धारणा बनी रहती है, लेकिन शनिवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के अधीन न्यू टाउनशिप(एनटीएस) थाने की विधाननगर फांड़ी में पुलिस का मानवीय व आस्थावान रूप देखने को मिला. यहां अधिकारियों ने छठव्रतियों को पूजन सामग्री बांट कर उनके प्रति आस्था व सहयोग का संदेश दिया.‘ हर पर्व पर समाज के साथ खड़ी है पुलिस’ फांड़ी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों छठव्रतियों को पूजा की टोकरियां और जरूरी सामग्री दी गयी. मौके पर दुर्गापुर एसीपी(ईस्ट) सुबीर रॉय, सीआइ रणबीर बाग और फांड़ी प्रभारी मिहिर दे उपस्थित थे. एसीपी सुबीर रॉय ने कहा कि विधाननगर फांड़ी सभी त्योहारों पर समाज के साथ खड़ी रहती है. दुर्गापूजा से लेकर ईद व मोहर्रम से लेकर छठ तक, पुलिस हर खुशी में लोगों के साथ है. छठव्रतियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस का किया गया यह कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देगा. श्रद्धालुओं ने फांड़ी के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और छठपर्व पर उन्हें भी शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

