Advertisement
विस्थापितों ने रोका डाबर कोलियरी में उत्पादन
रूपनारायणपुर. इसीएल के सालानपुर एरिया की सभी खदानों में 114 धारा लगने के बावजूद गुरु वार को डाबर कोलियरी में स्थानीय लहाट गांव के निवासी श्यामापद मंडल ने अपने सहयोगियों के साथ खदान में आकर अपने जमीन को कम्पनी द्वारा तत्काल अधिग्रहण की मांग को लेकर सुबह आठ बजे से उत्पादन कार्य पूर्ण रूप से […]
रूपनारायणपुर. इसीएल के सालानपुर एरिया की सभी खदानों में 114 धारा लगने के बावजूद गुरु वार को डाबर कोलियरी में स्थानीय लहाट गांव के निवासी श्यामापद मंडल ने अपने सहयोगियों के साथ खदान में आकर अपने जमीन को कम्पनी द्वारा तत्काल अधिग्रहण की मांग को लेकर सुबह आठ बजे से उत्पादन कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दिया. सूचना पाकर पुलिस खदान में आई लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. कोलियरी एजेंट एनके सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. आश्वासन दिया कि उक्त जमीन से संबंधित कागजात को जांच के लिए बर्दवान भेजा गया है. जांच में करीब दो माह का समय लग सकता है.
जांच पूरी होने के उपरांत जमीन का मालिकाना जिसकी होगी उससे बात कर अधिग्रहण किया जायेगा. इस आश्वासन के उपरांत ही आंदोलन समाप्त हुआ और चार घंटे बाद दोपहर बजे से उत्पादन का कार्य आरंभ हुआ. एरिया के सुरक्षा अधिकारी मेजर राजा पाल ने बताया कि खदान परिसर में 144 धारा लगा होने के बावजूद भी अवैध तरीके से खदान परिसर में घुसपैठ करके खदान बंद करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ सालानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. स्थानीय श्यामापद मंडल ने बताया कि मुक्ताईचण्डी मंदिर के निकट उनकी जमीन है. जमीन से मात्न कुछ दूरी पर इसीएल खनन का कार्य कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement