Advertisement
रसोइया को हटाने की मांग पर विद्यार्थियों का हंगामा
घटिया भोजन बनाने का लगाया आरोप प्रधानाध्यापक, बीडीओ से की गयी शिकायत पानागढ़ : स्कूल में घटिया मिड डे मील बनाने वाले रसोइयां के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने स्कूल में जमकर हंगामा िकया. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि मिड डे मील बनाने वाली रसोइयां निम्न स्तर का खाना बनाती हैं. दाल तथा सब्जी में सिर्फ पानी […]
घटिया भोजन बनाने का लगाया आरोप
प्रधानाध्यापक, बीडीओ से की गयी शिकायत
पानागढ़ : स्कूल में घटिया मिड डे मील बनाने वाले रसोइयां के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने स्कूल में जमकर हंगामा िकया. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि मिड डे मील बनाने वाली रसोइयां निम्न स्तर का खाना बनाती हैं. दाल तथा सब्जी में सिर्फ पानी रहता है. साफ-सफाई का कोई ख्याल नहीं रखती है. प्रधान शिक्षक के साथ ही स्थानीय बीडीओ से भी शिकायत की गई है. घटना वीरभूम िजले के रामपुरहाट दो नंबर ब्लॉक के संध्याजून जूनियर उच्च विद्यालय की है.
घटना को लेकर विद्यालय के प्रधान शिक्षक देवनाथ दत्त ने बताया कि छात्र-छात्राओं का आरोप सही है. कई बार रसोइयां को समझाया गया है. लेकिन वह टस से मस नहीं होती है.
स्थानीय बीडीओ से शिकायत की गयी है. बीडीओ प्रशांत मुखोपाध्याय ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. घटना को लेकर प्रधान शिक्षक को स्वनिर्भर गोष्ठी की अन्य महिलाओं से बात करने को कहा गया है. जल्द से जल्द रसोइयां को हटाने की बात कही गई है.
इधर, रसोइयां रहीमा बीवी का कहना है कि उन्हें षडयंत्र के तहत विद्यालय से हटाने की कोशिश की जा रही है. 50 ग्राम आदि तथा लहसुन में इतने बच्चों का खाना अच्छा कैसे बन सकता है. सही मात्रा में सामग्री उसे नहीं मिलती है. आरोप-प्रत्यारोप फिलहाल जारी है. इस बीच बच्चों ने निम्न स्तर के भोजन का बहिष्कार कर िदया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement