Advertisement
बीएसएनएल कार्यालय पर कर्मियों का प्रदर्शन
आसनसोल. बीएसएनएल डीजीएम कार्यालय के समक्ष ऑल बगांल सेक्यूरिटी एंड एलायड वर्कमेंस यूनियन एवं बीएसएनएल टेलिकॉम कैजूवल लेबर यूनियन के बैनर तले नन लिस्टेड कर्मियों ने समय पर वेतन भुगतान, बकाया वेतन भुगतान की मांग पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार के किसी भी संस्थान में कार्यरत कर्मियों को नियमत: एक से […]
आसनसोल. बीएसएनएल डीजीएम कार्यालय के समक्ष ऑल बगांल सेक्यूरिटी एंड एलायड वर्कमेंस यूनियन एवं बीएसएनएल टेलिकॉम कैजूवल लेबर यूनियन के बैनर तले नन लिस्टेड कर्मियों ने समय पर वेतन भुगतान, बकाया वेतन भुगतान की मांग पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार के किसी भी संस्थान में कार्यरत कर्मियों को नियमत: एक से सात तारिख तक वेतन भुगतान किये जाने का नियम है परंतु आसनसोल में कर्मियों को दो तीन माह तक का वेतन बकाया है. कर्मियों का पीएफ, इएसआइ की सुविधा नहीं दी जाती है. प्रदर्शनकारियों ने कहा 31 मार्च तक नन लिस्टेड कर्मियों का टेंडर एवं 30 अप्रैल तक वाच एंड वार्ड का टेंडर किये जाने पर सहमति बनी थी परंतु इस मामले को लेकर बीएसएनएल प्रबंधन स्तर से किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने एजीएम एचआर) नित्यानंद गोस्वामी, एजीएम स्वपन कुमार दे के साथ बातचीत की. प्रबंधन स्तर से जल्द बकाये राशि के भुगतान का आश्वासन दिया गया. विश्वजीत सिन्हा, एलडी बनर्जी, सिद्धार्थ मुखर्जी, अभिजीत घोष आदि उपस्थित थे.
कम रैंकवाले भी ले पायेंगे अब आइआइटी में नामांकन
स्पॉट राउंड में कोई भी अभ्यर्थी ले सकता है काउंसलिंग में हिस्सा
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा की जा रही है ऐसी व्यवस्था
तीन हजार सीटें रह गयी थी खाली पिछले वर्ष विभिन्न संस्थानों में
आसनसोल. जेइइ मेन और जेइइ एडवांस के बाद अगर आइआइटी कॉलेज में नामांकन के लिे मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आता है, या फिर रैंक कम है तो धबड़ाने की जरूरत नहीं है. एसे अभ्यर्थी, जो कम रैंक या मेरिट लिस्ट से बाहर होंगे, उन्हें भी आइआइटी में नामांकन लेने का मौका मिल सकता है. देश बर के आइआइटी, एनआइटी और ट्रिपल आइटी में सीटें खाली न रह जायें, इसके लिए इस बार से मानव संसाधन विभाग मंत्रलय द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है.अब अंतिम राउंड में स्पॉट काउंसलिंग की सुविधा शुरू की जा रही है.
सातवें राउंड में ऑन स्पॉट लिया जायेगा दाखिला
मानव संसाधन विभाग मंत्रलय द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है. इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन के लिए अभी तक पांच राउंड तक काउंसलिंग अयोजित हो रही थी. लेकिन वर्ष 2017 के नये शैक्षणिक सत्र में सात राउंड में काउंसलिंग करने का निर्णय लिया गया है. सातवें राउंड में कॉलेज में ही ऑन स्पॉट राउंड काउंसलिंग अयोजित की जायेगी. ऑन स्पॉट में कोई भी अभ्यर्थी शमिल हो सकेगा. ऑन स्पॉट एक परीक्षा ली जायेगी. इसमें पास करने के बाद कोई भी उम्मीदवार अपनी पसंद के इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन ले पायेगा.
तीन हजार सीटें खारी रह गयी थी पिछले वर्ष
सीबीएसइ से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में ऑल इंडिया रैंक जारी किया गया था. रैंक और मेरिट लिस्ट के अनुसार नामां्कन लिया गया. लेकिन जिन सीटों पर नामांकन पूरा नहीं हो पाया, वे सीटें फिर खाली रह गयीं उन सीटों पर नामांकन नहीं लिया जा सका. आइआइटी, एनआइटी और ट्रिपल आइटी को मिला कर तीन हजार सीटें खाली रह गयीं थी.
15 जुलाई तक होगी इसकी काउंसलिंग
कीनों तरह की काउंसलिंग के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग आयोजित की जायेगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया इस बार 15 जुलाई तक समाप्त कर लेनी है. स्पॉट राउंट की काउंसलिंग भी इसी बीच कर ली जायेगी. जैसे-जैसे काउंसलिंग खत्म होंगी और सीटें खाली रहेंगी, उसी के अनुसार काउंसलिंग होगी.
एेसी होगी काउंसलिंग
सातवीं काउंसलिंग कॉलेज ग्राउंड में होगी.
ऑन स्पॉट राउंड में परीक्षा को पास करना होगा जरूरी.
परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार उस कॉलेज में नामांकन ले पायेगा.
रैंक कम या मेरिट लिस्ट में नाम नहीं रहने रहनेवाले उम्मीदवार भी शामिल हो पायेंगे.
कॉलेजों की कुछ जानकारियां
देश भर में 22 आइआइटी संस्थान हैं. इनमें 10572 सीटें हैं, जिनपर हर वर्ष नामांकन होता है.
देश भर में 31 एनआइटी संस्थान हैं. इनमें 18,013 सीटें हैं, जिनपर हर वर्ष नामांकन लिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement