Advertisement
मालदा में सात लाख के जाली नोट बरामद
किसी तस्कर की नहीं हुई गिरफ्तारी ललकारने पर बांग्लादेश सीमा में भागे मालदा. मालदा जिले में दो हजार रुपये के नये जाली नोटों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. बीएसएफ ने एक बार फिर से कालियाचक थाना के भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित चरिअनंतपुर इलाके से सात लाख रुपये के जाली नोट बरामद किये हैं. […]
किसी तस्कर की नहीं हुई गिरफ्तारी
ललकारने पर बांग्लादेश सीमा में भागे
मालदा. मालदा जिले में दो हजार रुपये के नये जाली नोटों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. बीएसएफ ने एक बार फिर से कालियाचक थाना के भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित चरिअनंतपुर इलाके से सात लाख रुपये के जाली नोट बरामद किये हैं. सभी नोट दो हजार रुपये के हैं. इन नोटों को एक प्लास्टिक के बैग में भर कर रखा गया था. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 24 नंबर बटालियन के जवानों ने इन नोटों को बरामद किया है.
हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश सीमा से तस्करों ने जाली नोट के पैकेट को भारतीय सीमा क्षेत्र में फेंक दिया था.उसके बाद यह लोग नोट को किसी दूसरे जगह पहुंचाते इससे पहले ही पेट्रोलिंग कर रहे बीएसएफ जवानों की इन पर नजर पड़ गयी. जवानों ने जब धोवा बोला, तो तस्कर वापस बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में भाग खड़े हुए. जवानों ने जब पैकेट को खोला, तो उसमें दो-दो हजार रुपये के नये नकली नोट बरामद किये गये. इस बीच, बीएसएफ के खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि सभी बरामद जाली नोट काफी अत्याधुनिक तकनीक के हैं.
सहज रूप से इस नकली नोट की पहचान संभव नहीं है. पिछले कुछ महीनों में लगातार दो हजार रुपये के जाली नोट बरामद होना काफी चिंता का विषय है. यह साफ है कि अंतरराष्ट्रीय तस्कर भारतीय सीमा क्षेत्र में नकली नोट खपाने में लगे हुए हैं. तस्करों ने सीमा पार बांग्लादेश के चमाइ नवाबगंज जिले में ठिकाना बना रखा है. अधिकांश जाली नोट तस्कर उसी जिले के शिवगंज थाना इलाके से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं. सीमा पर बीएसएफ कड़ी चौकसी बरत रही है. बीएसएफ के खुफिया अधिकारियों ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement