19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मई में लागू करें बायोमैट्रिक सिस्टम अटेंडेंस

कार्यस्थल सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे हर कंपनी को अपने स्तर से खर्च करने होंगे 20 करोड़, लगेगी बंक पर पूर्ण रोक सांकतोडिया : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की सभी अनुषांगिक कोयला कंपनियों में अब अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस प्रणाली लागू की जायेगी. कोयला कंपनियों के श्रमिक तथा […]

कार्यस्थल सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
हर कंपनी को अपने स्तर से खर्च करने होंगे 20 करोड़, लगेगी बंक पर पूर्ण रोक
सांकतोडिया : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की सभी अनुषांगिक कोयला कंपनियों में अब अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस प्रणाली लागू की जायेगी. कोयला कंपनियों के श्रमिक तथा कर्मचारी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के बजाय इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेहाजिरी बनायेंगे. इसके लिए कोयला मंत्नालय के निर्देश पर कोल इंडिया प्रबंधन ने सभी कंपनियों को पहले ही आदेश जारी कर दिया है.
इसीएल के आधिकारिक सूत्नों ने बताया कि सीआइएल के 3.16 लाख स्थायी श्रमिकों तथा कर्मचारियों को इससे जोड़ा जायेगा. यह फैसला कोल इंडिया ऑडिट कमेटी की 18 व 19 मार्च को दिल्ली में हुई बैठकमें लिया गया था. इसमें ठेका मजदूरों को भी अनिवार्य रूप से जोड़ दिया गया है.
ऑडिट कमिटी ने गंभीरता से लेते हुए इसके प्रभावी होने की अंतिम डेडलाइन मई, 2017 तय की है. निर्णय लिया गया है कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस मशीन कोल इंडिया के सभी कंपनियों के कार्यालय तथा कोलियरी पिट पर लगायी जायंगी. कोयला मंत्रलय के सचिव सुशील कुमार बीडियो संवाद के जरिए कोल इंडिया के चेयरमैन सहित सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी, कार्मिक निदेशक से जानकारी ले रहे हैं. अटेंडेंस के साथ साथ कोयला कर्मियों को छुट्टी समेत अन्य जानकारियां ऑनलाइन कंपनी पोर्टल पर जाकर भरना अनिवार्य होगा.
फिलहाल यह पोर्टल चालू है लेकिन अधिकारियों द्वारा जरु रत के अनुसार ही इसे उपयोग में लाया जा रहा है. दावा है कि इससे कोयला कर्मियों तथा अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगेगी. बायोमैट्रिक के साथ साथ कार्यस्थल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के मद में हर कंपनी को अपने स्तर से राशि खर्च पड़ेगी. इस व्यवस्था को शुरू करने में 20 करोड रूपये की राशि निवेश होगी.
इसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्न ने कहा कि कंपनी के पांच क्षेत्र में बायोमैट्रिक मशीन लगा दी गयी हैं. वैसे झांझरा क्षेत्र, बंकोला क्षेत्र, सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र तथा राजमहल क्षेत्न में शत प्रतिशत मशीनें लगा दी गयी हैं. अन्य क्षेत्रों में भी काम जोर शोर से जारी है.
उन्होंने कहा कि सिर्फ कोलियरी तथा कार्यालयों में ही नहीं, विभिन्न स्तर के अस्पतालों में भी बायोमैट्रिक मशीन लगायी जायेंगी. उन्होने कहा कि इस पद्धति लगा दिये जाने से श्रमिकों तथा कर्मचारियों के बंक मारने की आदत पर रोक लगेगी. साथ ही लेट लतीफ से ड्यूटी आने वालों की अटेंडेंस नहीं हो पायेगी. कंपनी मुख्यालय में बायोमैट्रिक मशीन लगाये जाने के लिए दो बार टेंडर कैंसिल हो गया है. जिसके कारण कुछ विलंब हो रहा है. जल्द ही मुख्यालय में भी लगा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें