Advertisement
नवविवाहिता ने प्रेमी संग जहर पीकर दी जान
बांकुड़ा. जिले के छातना थाना अन्तर्गत सुखिनवास गांव के िनकट रविवार शाम को धान के खेत से पुिलस ने प्रियंका कुंडू तथा सचिन्त्य पात्र के शव बरामद िकये. पुिलस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के िलये भेज िदया है. घटनास्थल से जहर की शीशी बरामद हुयी है. प्राथमिक पड़ताल के बाद पुिलस का […]
बांकुड़ा. जिले के छातना थाना अन्तर्गत सुखिनवास गांव के िनकट रविवार शाम को धान के खेत से पुिलस ने प्रियंका कुंडू तथा सचिन्त्य पात्र के शव बरामद िकये. पुिलस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के िलये भेज िदया है. घटनास्थल से जहर की शीशी बरामद हुयी है. प्राथमिक पड़ताल के बाद पुिलस का कहना है िक दोनों ने आत्महत्या की है.
िमली जानकारी के अनुसार दोनों पुरुिलया के पुंचा थाना के देवग्राम के बािशंदे थे. एक दूसरे से प्रेम करते थे. लेिकन प्रियंका के घरवालों ने जबरन उसकी शादी सुखीनवास गांव के झंटू कुंडू से कर दी. िपछले गुरुवार से प्रियंका घर से लापता थी.
ससुरालवालों ने गुमशुदगी की िरपोर्ट दर्ज करायी थी. रविवार शाम को ग्रामीणों की नजर दोनों से शव पर पड़ी. फौरन पुिलस को खबर दी गई. पुलिस ने वहां पहुंच शवों को कब्जे में ले िलया. पति झंटू ने प्रियंका के शव की पहचान की. प्राथमिक पड़ताल के बाद पुिलस ने अनुमान व्यक्त िकया है िक मामला प्रेम प्रसंग का है. एक दूसरे से नहीं मिल पाने के कारण दोनों ने एक साथ आत्महत्या करने की योजना बना ली. शवों के पास से जहर की शीशी बरामद हुयी है, जो इंगित करती है िक इसे पीकर ही दोनों ने जान दी है. देबग्राम में दोनों के परजिनों को सूिचत िकया गया है. शवों को अन्त्यपरीक्षण के िलये बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता लग सकेगा.
11वीं की छात्रा ने फंदे से झूल कर दी जान
पानागढ़. वीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत गड़िया ग्राम में 11वीं की छात्रा ने फांसी के फंदे से झूलकर जान दे दी. घटना से इलाके में सनसनी है. छात्रा का नाम समाप्ति कर्मकार बताया गया है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का मुआयना करने के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के िलये रामपुरहाट महकमा अस्पताल में भेज दिया. पुलिस तथा स्थानीय िनवािसयों ने बताया िक स्थानीय हाईस्कूल में 11वीं में पढ़ती थी. परिवार का कहना है कि कल रात पढ़ने के लिये वह घर में गयी थी. आज सुबह उसका मृत देह फांसी से झूलता हुआ पाया गया. किस कारण समाप्ति ने आत्महत्या की है, इसका पता नहीं चल पाया है. परिवार ने भी इस विषय में कुछ भी बताने में असमर्थता जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement