Advertisement
ममता सरकार में विरोधी सुरक्षित नहीं
राज्य में तानाशाही साम्राज्य, कानून-व्यवस्था चरमरायी पानागढ़. मां-माटी-मानुष की सरकार में राज्य के विरोधी राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता तथा समर्थक सुरक्षित नहीं है. कब कहां किस जगह हमला हो जाये ठीक नहीं है. ये बातें वीरभूम जिले के हासन विधानसभा के कांग्रेस विधायक मिल्टन रसीद ने कहीं. स्थानीय एक जनसभा में िसर पर हेलमेट […]
राज्य में तानाशाही साम्राज्य, कानून-व्यवस्था चरमरायी
पानागढ़. मां-माटी-मानुष की सरकार में राज्य के विरोधी राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता तथा समर्थक सुरक्षित नहीं है. कब कहां किस जगह हमला हो जाये ठीक नहीं है. ये बातें वीरभूम जिले के हासन विधानसभा के कांग्रेस विधायक मिल्टन रसीद ने कहीं. स्थानीय एक जनसभा में िसर पर हेलमेट पहनकर ही विधायक मंच पर चढ़ गये और भाषण दिया. हेलमेट पहनकर मंच से भाषण देने का िवधायक का नायाब तरीका चर्चा का विषय बन गया है.
िवधायक ने साफ तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में विरोधी राजनीति करने वाले नेता, कर्मी व समर्थक सुरक्षित नही है. कब मुख्यमंत्री के दल के कर्मी, समर्थक हमला कर दें. सेव लाइफ के िलये ही हेलमेट पहनकर मंच पर उतरना पड़ रहा है. विधायक ने हेलमेट पहनकर राज्य की कानून व्यवस्था पर भी तीव्र प्रतिक्रिया की. उन्होंने कहा कि तानाशाही साम्राज्य चल रहा है. बंगाल में जब जनता का प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो वहां की जनता क्या खाक सुरक्षित होगी?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement