Advertisement
निकाले जुलूस, की सभा,पीएम का पुतला दहन
छह फीसदी लोगों की नकेल कसने के नाम पर 94 फीसदी को मिली सजा अपनी ही राशि बैंक से निकालने के लिए भिखारियों की तरह बनी है हालत रानीगंज. प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के निर्णय के विरोध में रानीगंज एवं जामुड़िया क्षेत्न में शुक्र वार को विभिन्न स्थानों में तृणमूल कर्मियों ने जुलूस निकाला […]
छह फीसदी लोगों की नकेल कसने के नाम पर 94 फीसदी को मिली सजा
अपनी ही राशि बैंक से निकालने के लिए भिखारियों की तरह बनी है हालत
रानीगंज. प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के निर्णय के विरोध में रानीगंज एवं जामुड़िया क्षेत्न में शुक्र वार को विभिन्न स्थानों में तृणमूल कर्मियों ने जुलूस निकाला तथा पथ सभाएं की.
रानीगंज के एनएसजी रोड स्थित नेताजी प्रतिमा के समीप रानीगंज ब्लॉक टीएमसी आयोजित
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब अली ने कहा कि प्रधानमंत्नी ने नोटबंदी का निर्णय लेकर आम आदमी को परेशानी में डाल दिया. लोग अपने काम धंधा छोड़ कर सुबह से बैंकों में लाइन लगाकर खड़े रहते हैं. कुरावली में सोहराब अली ने भारत के प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी की तुलना राजा मोहम्मद बिन तुगलक से करते हुए कहा कि मोहम्मद तुगलक ने सोना और चांदी के सिक्के के स्थान पर चमड़े का सिक्का चला दिया था. मात्न छह फीसदी काले धन वाले लोगों के नोट निकालने के लिए 94 प्रतिशत आबादी को परेशानी में डाल दिया.
सरकार ने घोषणा की कि एटीएम से 2000 तथा बैंक से सप्ताह में 24 हजार रुपये ही मिल पायेंगे.
रोटीबाटी ग्रामपंचायत टीएमसी नेकारखाना मोड से जुलूस निकाला. जुलूस काशीनाथपुर, चालीसधौडा में जाकर समाप्त हुआ. जुलूस में आसनसोल साउथ ग्रामीण तृणमूल के अध्यक्ष बाबू राय, जिला परिषद सदस्य विश्वनाथ बावरी, वरु ण बावरी पंचायत प्रधान सुभद्रा बावरी सहित काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे.
जामुड़िया ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष साधन राय के नेतृत्व में नोटबंदी के विरु द्ध जुलूस निकाला गया. जुलूस ने निंघा के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. इसका नेतृत्व कल्याण महंती, शेख दिलदार, काजल मांझी तथा अरु प पांडे आदि ने किया.
नोटबंदी के विरोध में तृणमूल की रैली
बांकुड़ा. नोटबंदी के निर्णय के विरोध में बरजोडा ब्लॉक तृणमूल के कर्मियों व समर्थकों ने शुक्रवार को विरोध रैली निकाली तथा सभा का आयोजन किया. अध्यक्ष आलोक मुखर्जी ने इसका नेतृत्व किया. बड़जोडा के चौमाथा मोड़ से रैली निकाली गयी. शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करने के बाद इसका समापन हुआ. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्रीय सरकार की नोटबंदी निर्णय के विरोध में केद्र सरकार की क ड़ी आलोचना की.
उल्लेखनीय है कि नोटबंदी को लेकर विगत तीन दिनो से राज्यव्यापी कार्यक्र म के तहत तृणमूल ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शन कर रही है. पार्टी नेता आलोक मुखर्जी ने कहा कि नोटबंदी के विरोध में महाजुलूस निकाला गया. नोटबंदी के निर्णय से आम जनता को हो रही परेशानियों से केंद्र सरकार को अवगत कराया गया तथा इस निर्णय को वापस लेने की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement