19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सौ श्रमिकों का भविष्य अधर में, भुखमरी की नौबत

प्रबंधन नगदी वेतन देने में असमर्थ, चेक लेना नहीं चाहते श्रमिक व्यापारी और रॉ मैटेिरयल सप्लायरों ने भी उठाये हाथ पानागढ़ : नोटबंदी के कारण बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ थाना अंतर्गत आमड़ा में मौजूद िबस्कुट कारखाना 23 दिनों से बंद हो गया है. इस कारण कारखाना में काम करने वाले करीब चार सौ श्रमिकों का […]

प्रबंधन नगदी वेतन देने में असमर्थ, चेक लेना नहीं चाहते श्रमिक

व्यापारी और रॉ मैटेिरयल सप्लायरों ने भी उठाये हाथ

पानागढ़ : नोटबंदी के कारण बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ थाना अंतर्गत आमड़ा में मौजूद िबस्कुट कारखाना 23 दिनों से बंद हो गया है. इस कारण कारखाना में काम करने वाले करीब चार सौ श्रमिकों का भविष्य अधर में है. प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले के दूसरे िदन ही यह कारखाना बंद हो गया है. प्रबंधन का कहना है कि श्रमिकों का वेतन नगदी में नहीं दे पाने और उपयुक्त नगदी नहीं रहने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है. चेक से श्रमिक वेतन नहीं लेना चाहते. व्यापारी और कच्चे माल की आपूर्ति करने वालों ने भी हाथ उठा लिया है. दोनों ही परिस्थिति में कारखाना चलाना मुश्किल हो गया है. इधर, श्रमिकों का कहना है कि यदि अविलंब कारखाना नहीं खुला, तो भूखों मरने की नौबत आ जायेगी.जब से कारखाना बंद हुआ है, जमापूंजी भी खत्म होने के कगार पर है.

नोटबंदी के बाद कारखाना बंद होने के कारण युवक ने की आत्महत्या: बर्दवान. नोटबंदी के कारण कारखाना बंद होने के बाद मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहे नसीम खान(18) ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. वह हरियाणा के एक कारखाने में काम करता था. कारखाना बंद होने के कारण वह वहां से लौटकर अपनी मौसी के घर बोलपुर आया था. नौकरी जाने के कारण वह काफी तनाव में रहता था. अंत में उसने कीटनाशक खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर डाली. पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया.

नोटंबदी के खिलाफ तृणमूल का जुलूस: पानागढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटंबदी के खिलाफ तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा राज्य की मुख्यमंत्री के खिलाफ दिये गये मंतव्य पर गिरफ्तारी की मांग को लेकर बर्दवान शहर में तृणमूल कांग्रेस ने विशाल जुलूस निकाला.

पथसभा भी आयोिजत की गई. जुलूस का नेतृत्व तृणमूल के जिला नेता, कर्मी व समर्थक कर रहे थे. बर्दवान जिला ग्रंथागार से शुरू कर जुलूस कर्जनगेट तक पहुंचा. वहां पथसभा की गई. मुख्यमंत्री के खिलाफ अशालीन मंतव्य का प्रतिवाद कर नोटबंदी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की गई. अविलंब नोटबंदी को उठा लेने की मांग की गई.

नोटबंदी के िखलाफ तृणमूल ने फूंका पीएम का पुतला: रानीगंज. आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी ने नोटबंदी के विरुद्ध जेकेनगर बलियाबथान फुटबॉल मैदान से प्रतिवाद जुलूस िनकाला. जुलूस में शामिल तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जेके नगर बाजार पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. मौके पर आसनसोल साउथ विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्वयं अपने आप को एक चाय बेचने वाला बताते हैं पर वे स्वयं 20 से 25 लाख रुपये का सूट पहनते हैं.

नोट बंदी के कारण दूसरे चाय वालों की क्या दर्दशा हुई है, वह उन्हें नजर नहीं आ रहा है. आम आदमी नोटबंदी से परेशान है, पूंजीपतियों के घर से लाखों करोड़ों नोट मिल रहे हैं. रानीगंज ब्लॉक ग्रामीण टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय ने बताया कि नोटबंदी के कारण दैनिक मजदूरी करने वालों को अपना काम छोड़कर सुबह से बैंकों में लाइन लगानी पड़ती है. दिहाड़ी मजदूर से लेकर इसीएल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना नोटबंदी के कारण करना पड़ रहा है.

प्रधानमंत्री को जनता की समस्या समझनी चाहिये और फैसले को तत्काल वापस लेना चािहये. मौके पर रानीगंज पंचायत समिति के सभापति सौरभ हांडी, अभय उपाध्याय, मोहम्मद सब्बीर, विनोद नोनिया, देवराज मिश्र ,बसंती गोप सहित काफी संख्या में टीएमसी कर्मी एवं समर्थक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें