Advertisement
कैशलेस लेनदेन पर आइएसपी में कार्यशाला
बर्नपुर : कैशलेस लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए इस्को इस्पात संयंत्न (आइएसपी) जोर-शोर से अभियान चला रहा है. इसके अंतर्गत संयंत्न में निबंधित ठेकेदारों के लिए कैशलेस लेन-देन पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका मुख्य उद्देश्य ठेकेदारों के द्वारा संयंत्न में किये गये कार्य के लेन-देन को कैशलेस करने के लिए जागरूक करना था.कार्यशाला […]
बर्नपुर : कैशलेस लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए इस्को इस्पात संयंत्न (आइएसपी) जोर-शोर से अभियान चला रहा है. इसके अंतर्गत संयंत्न में निबंधित ठेकेदारों के लिए कैशलेस लेन-देन पर कार्यशाला आयोजित की गयी.
इसका मुख्य उद्देश्य ठेकेदारों के द्वारा संयंत्न में किये गये कार्य के लेन-देन को कैशलेस करने के लिए जागरूक करना था.कार्यशाला में महाप्रबंधक (वित्त व लेखा) भास्कर चन्द्र महापात्न, महाप्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन) चन्द्रशेखर सिन्हा, महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस व मानव संसाधन) सुनील कुमार प्रतिहार, महाप्रबंधक प्रभारी (ट्रैफिक) एलएस शंकर, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) केवीआर राजू, उप महाप्रबंधक (कॉन्ट्रैक्ट सेल व क्र ीडा) एमइ शम्सी, उप महाप्रबंधक (वित्त व लेखा)प्रवीण निगम व मैनेजर (भारतीय स्टेट बैंक, बर्नपुर) रवि अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
कार्यशाला की शुरु आत में श्री निगम ने नीति आयोग द्वारा तैयार की गयी प्रस्तुति पेश की गयी. सबको कैशलेस लेन-देन के विभिन्न तरीको से वाकिफ कराया गया. कार्यशाला के दौरान ठेकेदारों ने उनके अधीन कार्य कर रहे ठेकाकर्मियों को कैशलेस भुगतान करने में आने वाली परेशानियों की चर्चा की. लेन-देन में सभी ठेकेदारों ने उत्साह के साथ कार्यशाला में भाग लिया व कैशलेस लेन-देन से होने वाले फायदों पर चर्चा की.
वित्त विभाग के श्री निगम और भारतीय स्टेट बैंक, बर्नपुर शाखा के श्री अग्रवाल ने कैशलेस लेन-देन की प्रक्रि या में आने वाली परेशानियों के समाधान के उपाय भी सुझाये. दोपहर में इसी प्रक्रि या के अंतर्गत संयंत्न की सभी पांच यूनियनों तथा इस्को ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ प्रबंधन ने कैशलेस लेन-देन के बारे में चर्चा व सुझाव का सत्न आयोजित किया. सत्न में सभी यूनियन तथा ऑफिसर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने इसे महत्वपूर्ण कदम बताए हुए अपने सहयोग व समर्थन का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement