Advertisement
शाकंभरी मैया का दिव्य ज्योति निशान ध्वज निकला
आसनसोल : शाकंभरी मैया का दिव्य ज्योति निशान ध्वज गुरूवार को महावीर स्थान से निकला. जिसमें शाकंभरी परिवार के ढाई सौ सदस्यों ने भागीदारी की. निशान ध्वज महावीर स्थान मंदिर से निकल कर कॉरपोरेशन मोड होकर राहालेन स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचा. शाकं भरी परिवार (आसनसोल) के दिव्य ज्योत की आरती की गयी. राकेश बाबला […]
आसनसोल : शाकंभरी मैया का दिव्य ज्योति निशान ध्वज गुरूवार को महावीर स्थान से निकला. जिसमें शाकंभरी परिवार के ढाई सौ सदस्यों ने भागीदारी की. निशान ध्वज महावीर स्थान मंदिर से निकल कर कॉरपोरेशन मोड होकर राहालेन स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचा. शाकं भरी परिवार (आसनसोल) के दिव्य ज्योत की आरती की गयी. राकेश बाबला (झूनझून) तथा स्थानीय भजन मंडली ने भजन प्रस्तुत किया. साथ ही कन्या पूजन कर 56 भोग का आयोजन किया गया.
आयोजन से जुड़े संजय सुल्तनिया ने बताया कि 64 दिवसीय शाकंभरी भारत भ्रमण दिव्य गुणगान यात्र साकराय घाम से निकली है. यह दिव्य ज्येाति 94 शहरों से होकर 64 दिनों में वापस 11 जनवरी को सीकर पहुंचेगी.
12 जनवरी को सकराय धाम में शाकंभरी जयंती महोत्सव मनाया जायेगा. बर्नपुर के पुरानाहाट स्थित सत्यनारायण मंदिर में भी दिव्य ज्योत का स्वागत किया गया. शाकंभरी माता की दिव्य ज्योति सत्यनारायण मंदिर पहुंची. मंदिर में दिव्य ज्योति की आरती की गयी. मैया का श्रृंगार करने के बाद दरबार सजाया गया. इस अखंड ज्योति के दर्शन के लिए हजारो की संख्या में श्रद्धालू उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement