Advertisement
अच्छे दिन का नारा देकर बुरे दिन दिखा रहे हैं पीएम
जेमारी में जिला तृणमूल महिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित जिले के सभी प्रखंडों से 12 सौ महिला कार्यकर्ता हुई शामिल रूपनारायणपुर. राज्य के श्रम तथा विधि व न्यायमंत्री मलय घटक ने कहा कि नोटबंदी से अमीरों को कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन गरीबों को कठिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है. रोजमर्रा की जरूरतों को […]
जेमारी में जिला तृणमूल महिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
जिले के सभी प्रखंडों से 12 सौ महिला कार्यकर्ता हुई शामिल
रूपनारायणपुर. राज्य के श्रम तथा विधि व न्यायमंत्री मलय घटक ने कहा कि नोटबंदी से अमीरों को कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन गरीबों को कठिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिये आम जनता त्रस्त है. अच्छे दिन आने वाले हैं का नारा देकर सत्ता में आयी भाजपा सरकार लोगों को इतने बुरे दिन दिखा रही है, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. रविवार को सालानपुर प्रखंड अंतर्गत जेमारी में आयुष मैरेज हॉल में जिला तृणमूल महिला कर्मी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्री घटक ने ये बातें कहीं. महिला तृणमूल की राज्य अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्या, कार्यकारी अध्यक्ष माला राय, तृणमूल के जिला अध्यक्ष वी शिवदासन, बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय, महिला तृणमूल की जिला अध्यक्ष आल्पना बनर्जी, आसनसोल नगर निगम की उपमेयर तब्बसुम आरा, युवा तृणमूल के राज्य महासचिव अशोक रुद्र, नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक के साथ सभी प्रखंडों के महिला तृणमूल और तृणमूल के प्रखंड अध्यक्ष सहित 12 सौ महिला प्रतिनिधि सम्मेलन में उपस्थित थी. सम्मेलन का उद्घाटन प्रदीप प्रज्जवलित कर और बाराबनी के पूर्व विधायक मानिक उपाध्याय के फोटो पर माल्यार्पण कर हुआ.
मंत्री श्री घटक ने कहा कि नोटबंदी से पहले मोदी जी 20 लाख का जैकेट पहने हुये थे. वे कहां से आये. इसका हिसाब कौन देगा. नोटबंदी से गरीबों की मौत हो रही है. अपना सारा कार्य छोड़ लोगों को पैसे के लिये लाइन में लगना पड़ रहा है. किसानों के धान खेत में ही पड़े हैं. जनता इसका जबाब जरूर देगी. महिला तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भट्टाचार्य ने कहा कि बंगला नववर्ष के पहले दिन शिल्पांचल के लोगों को नया जिला मिल जायेगा. शिल्पांचल के लोगों के लिये नववर्ष का यह सबसे बड़ा तोहफा होगा. सालानपुर के लोगों को यदि जिला में कोई कार्य होता था तो भारे में घर से निकलने पर रात को लौटना पड़ता था.
130 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती थी. अब वह दूरी 20 किलोमीटर के अंदर आ जायेगी. आधी आबादी महिलाओं की है. राज्य की मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों परियोजनाएं आरंभ की हैं. स्कूली छात्र-छात्रओं से लेकर किसान, व्यवसायी, आमलोगों को पिछले सात वर्षो में जो सुविधायें मिलीं, वह पिछले 50 वर्षो में नसीब नहीं हुई थी. राज्य सरकार के इस उपलब्धि को घर घर पहुंचाने में महिला कर्मियों को अहम भूमिका निभानी होगी. महिला संगठन की मजबूती से पार्टी को मजबूती मिलती है.
विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि राज्य में चहुंओर विकास हो रहा है. सड़क, बिजली, पानी, बेघरों को आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में लोगों को विकास दिख रहा है. इसकी बदौलत ही राज्य में विपक्ष का अस्तित्व समाप्त हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement