Advertisement
इस्को स्टील प्लांट में सफाई पखवाड़ा शुरू
स्वच्छ बर्नपुर सर्वेक्षण से होगा श्रेष्ठ का िनर्धारण बर्नपुर. बर्नपुर इस्को स्टील प्लांट में गुरुवार से शुरू हुये सफाई पखवाड़ा के तहत सभी विभागों में कर्मियों ने स्वच्छ भारत अभियान की शपथ ली. इस्पात मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की हरेक इकाई को एक के बाद एक प्रत्येक […]
स्वच्छ बर्नपुर सर्वेक्षण से होगा श्रेष्ठ का िनर्धारण
बर्नपुर. बर्नपुर इस्को स्टील प्लांट में गुरुवार से शुरू हुये सफाई पखवाड़ा के तहत सभी विभागों में कर्मियों ने स्वच्छ भारत अभियान की शपथ ली. इस्पात मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की हरेक इकाई को एक के बाद एक प्रत्येक महीने में सुनियोजित तरीके से सफाई पखवाड़ा मनाने का निर्देश दिया था. इसके तहत प्लांट में गुरुवार से पखवाड़ा शुरू िकया गया. यह 15 दिसम्बर तक चलेगा.
इस उपलक्ष्य पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार राठी ने कहा िक स्वच्छता के प्रति सजग रहने और उसके लिए समय देने में सबकी और पूरे देश की भलाई है. सफाई पखवाड़ा के तहत अगले पंद्रह दिनों में इस्को स्टील प्लांट स्वच्छता में वृद्धि लाने के लिए कई कार्यक्रम करेगा. स्वच्छ बर्नपुर सर्वेक्षण पहली बार आयोिजत िकया जा रहा है.
इसके तहत संयंत्र के अन्दर सभी विभागों और कार्यालयों का स्वच्छ और अस्वच्छ श्रेणी में रैंिकंग की जायेगी. इसके िलये जजों का पैनल तैयार िकया गया है. हरेक विभाग और कार्यालय का निरीक्षण कर टीम तय करेगी िक स्वच्छता और सफाई की सतत् बढ़ोत्तरी के िलये क्या कदम उठाये जाये. इसका प्रतिफल क्या रहा है .
कार्यपालक निदेशक(कार्मिक व प्रशासन) शीतांशु प्रसाद ने बताया िक िवभागों में सफाई और स्वच्छता के िलये प्रतिस्पर्धा लाने के मकसद से सर्वेक्षण शुरू िकया गया है. इससे वे अच्छी रैंिकंग पाने के लिए परस्पर कार्यशील रहेंगे. सभी विभागों को एक निश्चित मानदंड के प्रति रेटिंग करने के पश्चात उनकी फाइनल रैंकिंग की घोषणा की जायेगी. कुछ ऐसा ही रैंकिंग कार्यक्र म बर्नपुर टाउनशिप में, कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत कंपनी द्वारा अपनाएं गये आसपास के गांवों में, बर्नपुर अस्पताल में तथा कंपनी द्वारा चलाये जा रहे विद्यालयों में भी रैंिकंग की जायेगी.
गौरतलब है िक स्वच्छ बर्नपुर सर्वेक्षण की रैंकिंग एक साल तक वैद्य रहेगी. अगले साल के अंतिम महीने में फिर से ये प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके अलावा क्लीन बर्नपुर पहल नामक थीम पर पोस्टर तथा लोगो बनाने की भी प्रतियोगिता शुरू की गयी है. सबों के लिए एक लघु निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोिजत की गई है. इसके तहत उन्हें ‘‘अगर बर्नपुर शहर की सफाई की जिम्मेदारी मेरी होती तो’’ शीर्षक पर अपने विचार एक हजार शब्दों में भेज सकते हैं.
इसके अलावा ऐसे कलाकारों के लिए भी प्रतियोगिता है, जो कचरों से कुछ नई कलाकृति बनाते हैं. उम्मीद लगाई जा रही है िक इन सब कदमों से, बर्नपुर में सफाई और स्वच्छता में बदलाव आयेगी. एक ओर जहां इस्को स्टील प्लांट िनरंतर प्रयास कर रहा है िक सफाई बढ़े, देखना ये है िक नगरवासी इस पहल को अपना कर आस-पास फैल रही गंदगी व स्वच्छता पर अंकुश लगा पाते हैं या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement