19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडिंग में होगी वृद्धि, माल यातायात में आयेगा सुधार

आद्रा मंडल की पाँचवी उपभोक्ता बैठक संपन्न हुई आद्रा. दक्षिण पूर्व रेलवे की पांचवी उपभोक्ता बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. माल यातायात के प्रदर्शन के विश्लेषण तथा गुड्स लोडिंग को बढ़ाने के लिये हुई बैठक दो दिनों तक चली. दूसरे दिन सालबनी, चन्द्रकोना रोड, विष्णुपुर, बांकुड़ा, बर्नपुर, भागा, मधुकुंडा आदि क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगों तथा […]

आद्रा मंडल की पाँचवी उपभोक्ता बैठक संपन्न हुई
आद्रा. दक्षिण पूर्व रेलवे की पांचवी उपभोक्ता बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. माल यातायात के प्रदर्शन के विश्लेषण तथा गुड्स लोडिंग को बढ़ाने के लिये हुई बैठक दो दिनों तक चली. दूसरे दिन सालबनी, चन्द्रकोना रोड, विष्णुपुर, बांकुड़ा, बर्नपुर, भागा, मधुकुंडा आदि क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगों तथा कारखानों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुये. उल्लेखनीय है कि इस कड़ी में पहली बैठक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, बोकारो के कांफ्रेंस रूम में बुधवार को हुई थी. इसमें बोकारो क्षेत्र के उद्योगों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.
बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आद्रा सभागार में हुई. बैठक में मंडल रेल प्रबंधक अंशुल गुप्ता के साथ वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक एपी सिंह, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री भास्कर, वरीय मंडल अभियंता(समन्वय) एसपी चंद्रिकपुरे तथा अन्य वरीय रेल अधिकारी मौजूद थे.
उद्योगों का प्रतिनिधित्व करने वालों में एसीसी, डब्लू बीपीडीसीएल, डीवीसी, इस्को/बर्नपुर, राइटस, इसीएल, जेएस डब्ल्यू, इलेक्ट्रो स्टील आदि प्रमुख थे. औद्योगिक प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि अर्थव्यवस्था में हो रहे सुधार के साथ-साथ लोडिंग में भी वृद्धि आयेगी. मंडल रेल प्रबंधक अंशुल गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में मंडल के माल यातायात प्रदर्शन में काफी सुधार आयेगा.
बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री भास्कर ने ट्रेन परिचालन को और ज्यादा संरिक्षत तथा सुरिक्षत बनाने पर विशेष ज़ोर देते हुए सभी उद्योगों को प्लांट के अन्दर इन पहलुओं पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें