आसनसोल. बोरो नंबर तीन के चेयरमैन गुलाम सरवर ने रेलपार इलाके में साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने हाजीनगर, अलीनगर स्थित आवासीय इलाकों, कॉलोनियों में सफाई की पड़ताल की और लोगों से मिलकर सफाई के बारे में पूछताछ की.बोरो चेयरमैन श्री सरवर ने कहा कि क्लीन रेलपार, ग्रीन रेलपार के तहत यहां के लोगों से पूछताछ की गयी. सफाई कर्मियों के कार्यो से स्थानीय निवासी संतुष्ट है या नहीं इसकी जानकारी ली गई. उन्होंने कहा कि शहर को साफ रखने में निगम कर्मियों के साथ-साथ वहां के स्थानीय निवासियों को भी जागरूक होना होगा. लोग सब कुछ निगम स्तर से ही चाहते हैं.
लोग यदि खुद की जिम्मेवारी के प्रति भी सचेत हो जाये तो समस्याओं का समाधान हो जायेगा. पॉलीथिन, डिब्बे, कागज आदि सड़क, चौराहों पर जहां-तहां फेंकने की आदत में सुधार की जरूरत है. गंदगी और कचरा उपयुक्त जगह पर ही फेंकना चाहिये. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इलाकों को साफ रखने में निगम की मदद करें. रेलपार के विभिन्न इलाकों में कूड़ेदान की व्यवस्था होगी ताकि लोग घर के कूड़े को सही जगह फेंके. इससे स्वच्छ परिवेश के साथ ही स्वच्छ वातावरण िमलेगी. मौके पर स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी, दीपक गुप्ता, मोहम्मद शहाबुद्दीन आदि उपस्थित थे.
