19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई इलाकों में धड़ल्ले से चल रही ऑन लाइन लॉटरी

आसनसोल : आसनसोल अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ऑन लाइन लॉटरी बिक्री का व्यवसाय धडल्ले से चल रहा है. आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत गिरमींट बाजार, कल्ला सेंट्रल अस्पताल, साउथ धदका, रामकिशन डंगाल में सुबह आठ बजे से देर रात तक खुले आम ऑन लाइन लॉटरी के टिकटों की बिक्री चल रही है. आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत […]

आसनसोल : आसनसोल अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ऑन लाइन लॉटरी बिक्री का व्यवसाय धडल्ले से चल रहा है. आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत गिरमींट बाजार, कल्ला सेंट्रल अस्पताल, साउथ धदका, रामकिशन डंगाल में सुबह आठ बजे से देर रात तक खुले आम ऑन लाइन लॉटरी के टिकटों की बिक्री चल रही है. आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत मुंशी बाजार, इस्माइल मोड, मोहिशिला रोड, मुर्गासोल, गांजा गली में ऑन लाइन लॉटरी की बिक्री जोरो पर हैं. इस्माइल मोड स्थित लौटरी दुकान संचालक के निकटवर्ती दुकान संचालकों ने कहा कुछ लोगों को लॉॅटरी खेलने की बुरी लत लगी हुई है. वे परिचित दुकानदारों से उधार लेकर लॉटरी खेलते हैं.
बाद में महीना पुरा होने पर अपने वेतन की आधे से ज्यादा रकम लॉटरी खेलने के एवज में भुगतान करते हैं. आसनसोल बस्तीन बाजार के निवासियों ने कहा कि ऑन लाइन लॉटरी दुकान संचालन के लिए ट्रेड लाइसेंस और वैध कागजातों के बारे में पूछे जाने पर मुंशी बाजार के लॉटरी दुकान संचालक का तर्क होता है कि बिना कागजात के ही लॉटरी खरीदने वालों की इतनी भीड है कि ग्राहक संभाल नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कागजात देखने की फुर्सत किसको है. मेयर जितेंद्र तिवारी ने नगर निगम अंतर्गत कहीं भी ऑन लाइन लॉटरी की बिक्री नहीं होने देने की घोषणा करते हुए कहा था कि निगम अंतर्गत कहीं भी ऑन लाइन लॉटरी नहीं बिकने नहीं दिया जायेगा. नगर निगम ऑन लाइन लॉटरी संचालकों को ट्रेड लाइसेंस नहीं देता है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मेयर श्री तिवारी ने इसे बंद करने के लिए संबंधित वार्ड के पार्षदों, बोरो चेयमैन को सहयोग करने का निर्देश दिया है.
आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी असीत मजूमदार ने कहा कि उनके इलाके में कहीं भी ऑन लाइन लॉटरी संचालित हो रही है या नहीं, उन्हें इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है. जानकारी लेकर कार्रवाई की जायेगी.
लकी ड्रा में अभिजीत को मिली कार: दुर्गापुर. सिटी सेंटर स्थित पीसी ज्वेलर्स में ग्राहकों के लिए लक्की ड्रा आयोजित हुआ. शोरूम की मैनेजर दिव्या तिवारी ने बताया कि नवरात्रि से लेकर धनतेरस तक निर्धारित राशि से अधिक मूल्य का आभूषण खरीदने वालों ग्राहकों के लिए एक लकी कूपन जारी किया गया था. जिसका प्रथम लकी विजेता के लिए निसान कंपनी की कार दी गयी. अभिजीत चौधरी को कार मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें