Advertisement
नवबंर क्रांति की शतवार्षिकी पर महारैली
माकपा की जामुड़िया-अजय दामोदर जोनल कमेटी ने की सभा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को बताया गया एक ही सिक्के का दो पहलू हरिपुर. नवंबर क्रांति के एक सौ वर्ष पूरे होने पर माकपा की जामुड़िया-अजय दामोदर जोनल कमेटी ने गुरुवार को चाकदोला मोड़ से महारैली निकाली. इसका नेतृत्व जोनल सचिव मनोज दत, जिला कमिटी नेता सह पूर्व […]
माकपा की जामुड़िया-अजय दामोदर जोनल कमेटी ने की सभा
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को बताया गया एक ही सिक्के का दो पहलू
हरिपुर. नवंबर क्रांति के एक सौ वर्ष पूरे होने पर माकपा की जामुड़िया-अजय दामोदर जोनल कमेटी ने गुरुवार को चाकदोला मोड़ से महारैली निकाली. इसका नेतृत्व जोनल सचिव मनोज दत, जिला कमिटी नेता सह पूर्व विधायक गौरांगे चटर्जी, प्रबीर मंडल, तापस कवि, तीन नंबर लोकल कमेटी सचिव हराधन गोप, काजल बाउरी और विधायक जहांआरा खान आदि ने किया.
रैली न्यू केंदा होते हुए खासकेंदा दुर्गास्थान पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी, सभा को संबोधित करते हुए जोनल सचिव श्री दत ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय से आम जनता की परेशानी काफी बढ़ गयी है. जिसके खिलाफ माकपा लगातार संघर्ष कर रही है. तृणमूल कांग्रेस तो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है और तृणमूल सुप्रीमों ममता बनर्जी इसके खिलाफ आंदोलन करने का नाटक कर रही हैं. शारदा तथा नारद घोटाले का पैसा बचाने के लिए कवायद हो रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व सुश्री बनर्जी ने दो लाख युवकों को रोजगार देने का वादा किया था. क्या हुआ उनका यह वादा? सुश्री बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा ही झूठ बोलती है.
श्री मोदी ने चुनाव के समय जनता से वादा किया था कि दो करोड़ युवकों को रोजगार दिया जायेगा. लेकिन कहां है रोजगार? केंद्र और राज्य सरकार एक सिक्का के दो पहलू है. नोटबंदी का निर्णय लेकर श्री मोदी ने आम जनता को और परेशानी में डाल दिया है. सभा को पूर्व विधायक श्री चटर्जी, विधायक सुश्री खान, प्रहलाद विसई आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता श्री विशई ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement