Advertisement
ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत
बांकुड़ा. जिले के सालतोड़ा थाना अन्तर्गत बामनीसोल प्राइमरी स्कूल के निकट सड़क के किनारे एक ट्रेक्टर के असंतुलन खो देने के पश्चात तालाब मे उलट जाने के कारण डाइवर समेत तीन लोग गंभीर रु प से घायल हो गये.जिन्हे बाद मे सालतोड़ा बीपीएचसी अस्पताल मे भर्ती कराया गया. इनमें से दो की मौत हो गई […]
बांकुड़ा. जिले के सालतोड़ा थाना अन्तर्गत बामनीसोल प्राइमरी स्कूल के निकट सड़क के किनारे एक ट्रेक्टर के असंतुलन खो देने के पश्चात तालाब मे उलट जाने के कारण डाइवर समेत तीन लोग गंभीर रु प से घायल हो गये.जिन्हे बाद मे सालतोड़ा बीपीएचसी अस्पताल मे भर्ती कराया गया. इनमें से दो की मौत हो गई .जबकि एक को बांकुड़ा मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया है . साल्तोड़ा थाना पुलिस के अनुसार मृतकों में सालतोड़ा थाना निवासी खोकन माल (30) तथा बहादुर माल (22) शामिल है. गंभीर हालत में जितन माल को बांकुड़ा मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया है .
सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति, बेटी गंभीर
दुर्गापुर. वारिया फांडी अंतर्गत एनएच दो के कादा रोड के निकट सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गये. इनमें से 26 वर्षीया पत्नी आरती चटर्जी की मौत हो गयी और पिता अमीत चटर्जी, चार वर्षिया बच्ची को गंभीर स्थिति में दुर्गापुर के नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना में शामिल लोग एक ही परिवार के सदस्य दुर्गापुर स्टील टाउनशिप ए जोन के राणा प्रताप एवेंयू के निवासी थे.
पुरनिया तालाब में तृणमूल की नुक्कड़ सभा
बर्नपुर. स्थानीय पुरनिया तालाब स्थित प्रेमचंद्र प्रतिमा के समक्ष तृणमूल ने नुक्कड़ सभा आयोजित की. जिसमें पार्षद श्रवण साव, पार्षद विनोद यादव, आसनसोल साउथ ब्लॉक (टाउन) तृणमूल कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पुरनेंदु चौधरी, आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच के सचिव राजेश सिंह, टीएमवाइसी के पूर्व नेता अमित सेन आदि उपस्थित थे. वक्ताओं ने केंद्रीय सरकार की जमकर आलोचना की .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement