सांकतोड़िया : आत्महत्या करनेवाले पूर्व सैनिक के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गिरफ्तारी के खिलाफ कुल्टी विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शैकत चटर्जी के नेतृत्व में समर्थकों ने डिसरगढ़ हुसैनियां मोड़ पर बुधवार की संध्या सड़क जाम किया. वे श्री गांधी की रिहाई की मांग कर रहे थे. पार्षद अभिजीत आचार्य भी शामिल थे.
नेतृत्व कर रहे श्री चटर्जी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री गांधी ‘एक रैंक, एक पेंशन’ (ओआरओपी) नीति को सही तरीके से लागू करने के पक्ष में हैं.
परंतु नरेन्द्र मोदी की केंद्रीय सरकार इसे लागू नहीं कर रही है. सैनिकों को अपना हक पाने के लिए संघर्ष करने की जरुरत नहीं पड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि आत्महत्या करनेवाले पूर्व सैनिक के परिजनों से श्री गांधी मिलने जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोका तथा हिरासत में ले लिया. यह कैसा लोकतंत्र है? मोदी सरकार लोकतंत्र का हनन कर रही है. वे जिम्मेवार नेता होने के नाते मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे थे. जब तक उन्हें रिहा नहीं किया जायेगा, पूरे देश में आंदोलन चलेगा.
सड़क जाम होने से पुरुलिया- बराकर सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया.
सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी निर्मल सरकार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने सड़क जाम हटाने का आग्रह किया. लेकिन आंदोलनकर्मियों ने नारेबाजी तेज कर दी तथा सड़क पर बैठ गये. सड़क पुरी तरह से अवरुद्ध हो गया. सिर्फ आपातकालिन सेवा को सड़क जाम से मुक्त रखा गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझा कर सड़क खाली कराया.