पिछले 12 वर्षों से नियमित सेवा, इस वर्ष दो लाख का है बजट
छठ व्रतियों के लिए हर सुविधा घाट पर, घर तक पहुंचेंगे वाहन से
रुपनारायणपुर : सिद्धू कानू ब्रिज के निकट अजय नदी के चित्तरंजन घाट पर गिरजा रमा सेवा मंच ने छठ घाट की सफाई शुरू कर दी है. दर्जनों श्रमिक, जेसीबी मशीन, ट्रेक्टर और ट्रकों को कार्य में लगाया गया है.
मंच के संस्थापक प्रेम कुमार झा ने बताया कि पिछले बारह वर्षो से मंच नियमित रूप से छठव्रतियों की सेवा कर रहा है. मुख्य मार्ग से नदी घाट तक अस्थायी सड़क का निर्माण हो रहा है. छठ घाट का एक किलोमीटर क्षेत्र की सफाई की जा रही है. मुख्य मार्ग से घाट तक झाड़ियां काटी गयी हैं. पूजा के दिन घाट पर एंबुलेंस, चिकित्सक, नर्स की व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा के लिए पुलिस, आरपीएफ के संग 150 स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे. जरुरत पड़ने पर छठव्रतियों को घर तक वाहन से छोड़ा जायेगा. छठ घाट पर व्रतियों के लिए रात्रि विश्रम की भी व्यवस्था रहेगी. दर्शनार्थियों के लिए चाय, कॉफी और लंगर की व्यवस्था होगी. रात भर जागरण होगा. व्रतियों के अघ्र्य देने के लिए दूध, पान पत्ता, सुपारी, कपूर आदि सारा सामान मंच नि:शुल्क उपलब्ध करायेगा.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष दो लाख रुपये का बजट है. चंदा संग्रह न कर मंच के सदस्य आपस में संग्रह कर खर्च करते है. मंच के सदस्य डॉ सिद्धार्थ राय, डॉ बीके ठाकुर, एचएस वृद्धि, एलएन माना, मनीश कुमार झा, महाशंकर झा, अजय झा, अभिषेक कुमार सिंह, जटाशंकर झा, शक्ति पाल, भीम मंडल, कार्तिक चौधरी, संजय सिंह, शंभूनाथ सिंह, सतीश कुमार सिंह, वरुण साव, कामेश्वर सिंह, मुरारी सिंह, नेपाल दास, दीपक रजक आदि सक्रिय हैं.