10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने किया लाठी चार्ज,महिलाएं घायल

जुआ खेलने के आरोप में छह लोगों को िगरफ्तार िकया था पुिलस ने अदालत ने सुनवाई के बाद जमानत पर िकया िरहा दुर्गापुर. दुर्गापुर थाना के बीजोन फाड़ी अंतर्गत करूलियाडांगा में पुिलसिया कार्रवाई के िखलाफ स्थानीय िनवािसयों ने दुर्गापुर थाना का घेराव िकया. उनका कहना था िक पुिलस मंिदर में बैठे युवकों को जबरन उठा […]

जुआ खेलने के आरोप में छह लोगों को िगरफ्तार िकया था पुिलस ने
अदालत ने सुनवाई के बाद जमानत पर िकया िरहा
दुर्गापुर. दुर्गापुर थाना के बीजोन फाड़ी अंतर्गत करूलियाडांगा में पुिलसिया कार्रवाई के िखलाफ स्थानीय िनवािसयों ने दुर्गापुर थाना का घेराव िकया. उनका कहना था िक पुिलस मंिदर में बैठे युवकों को जबरन उठा लाई है और उन पर जुआ खेलने का झूठा आरोप मढ़ िदया है. प्रदर्शन के दौरान पुिलस ने प्रदर्शनकािरयों पर लाठी चार्ज िकया है. इसमें कई महिलाएं घायल हो गई हैं.
जानकारी के अनुसार पुिलस ने धावा बोलकर काली मंदिर से गंगा बाउरी, सत्तार बउरी, फकीर बाउरी, धर्मेन्द्र कुमार, मुकेश राय, सिकदर महतो को जुआ खेलने के आरोप में िगरफ्तार कर िलया. स्थानीय िनवािसयों को जब इसका पता लगा तो वे आक्रोशित हो गये.
वे फौरन दुर्गापुर थाना पहुंचे और बेकसूर युवकों को छोड़ने की मांग करने लगे. थाना का घेराव शुरू कर िदया. क्रुद्ध िनवािसयों ने इस दौरान सीवीपीएफ जवान के साथ कथित मारपीट की तथा उसकी मोटरसाइकिल तोड़ दीं. पुलिस ने परिस्थिति पर िनयंत्रण करने के िलये लाठियां भांजी और जमा लोगों को वहां से हटाया. लाठी चार्ज में कई महिलाओं के घायल होने की खबर है. सोमवार को पुलिस ने िगरफ्तार छह युवकों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए सभी को जमानत पर रिहा कर दिया.
स्थानीय िनवािसयों ने बताया िक पुलिस बेकसूर युवकों को पकड़ कर मर्दानगी िदखाती है. वह जुआ नहीं खेल रहे थे. मंदिर में बैठे हुये थे. पुलिस ने झूठा आरोप लगाकर इन्हें पकड़ा था.
पुलिस से जब इन्हें छोड़ने की मांग की गई तो लाठी चार्ज किया गया. इसमें कई महिलाएं घायल हो गई हैं. क्षेत्र में असामाजिक कार्य बढ़ गये हैं लेिकन पुलिसकर्मियों की उस पर नजर नहीं पड़ती. दूसरी ओर, पुलिस का कहना है िक जुआ के अड्डे से उन्हें िगरफ्तार िकया गया था. लाठी चार्ज की बात गलत है. स्थानीय िनवािसयों ने ही सीवीपीएफ कर्मी किशोर महतो के साथ मारपीट करते हुए उसकी मोटरसाइकिल तोड़ दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें