10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मुहल्लों के बीच संघर्ष में जमकर पत्थरबाजी, दर्जनों घायल

पुिलस ने नौ लोगों को लिया िहरासत में रानीगंज. रानीगंज थाना की हील बस्ती और राजाबांध मुहल्ले के िनवािसयों के बीच हुये संघर्ष की घटना में दोनों ओर के करीब एक दर्जन लोग घायल हुये हैं. मामले में पुिलस ने नौ लोगों को िहरासत में लिया है. इलाके में तनाव की स्थिति देखते हुये भारी […]

पुिलस ने नौ लोगों को लिया िहरासत में

रानीगंज. रानीगंज थाना की हील बस्ती और राजाबांध मुहल्ले के िनवािसयों के बीच हुये संघर्ष की घटना में दोनों ओर के करीब एक दर्जन लोग घायल हुये हैं. मामले में पुिलस ने नौ लोगों को िहरासत में लिया है. इलाके में तनाव की स्थिति देखते हुये भारी संख्या में पुिलस तैनात है. रैफ को उतारा गया है.

सूत्रों के मुतािबक रविवार की रात लगभग 10 बजे हील बस्ती के बाध्यकर पाड़ा में काली पूजा पर डीजे की धुन पर स्थानीय युवक डांस कर रहे थे. इसी दौरान उनका वहां से गुजर रहे राजाबांध के एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान राजाबांध के युवक भी वहां पहुंच गये. देखते ही देखते दोनों गुट में संघर्ष शुरू हो गया. जमकर पथराव िकया गया. एक दर्जन घरों को इससे क्षति हुई है. धार्मिक स्थल को भी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है.

खबर पाकर एडीसीपी सेंट्रल जे मर्सी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी. इलाके में नाकाबंदी है. राजनीतिक पार्टियों ने शांति बहाली की कोशिश जारी कर दी है. पार्षद आरीज जलेस का कहना है िक इलाके में खुलेआम शराब िबक रही है. शराब पीकर उपद्रवी तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. घटना का सूत्रपात रात नौ बजे हो गया था.

सूचना रानीगंज थाना प्रभारी को दी गई थी लेिकन तत्परता नहीं दिखाई गई. एक घंटा पश्चात मेयर को खबर दिये जाने के बाद पुिलस वहां पहुंची. तब तक स्थिति िबगड़ चुकी थी. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. बोतलें फेंकी जा रही थीं. कई टाली के घर क्षतिग्रस्त हो गये. अवैध शराब की बिक्री पर जब तक पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगेगा, ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. खबर पाकर रानीगंज के िवधायक रुनु दत्त, ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष अलोक बोस भी मौके पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें