17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें

हाड़ाभांगा में आसनसोल साउथ ग्रामीण तृणमूल की सभा स्थानीय महिलाओं ने की क्षेत्र में शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग रानीगंज : आसनसोल साउथ ग्रामीण तृणमूल ने रविवार को हाड़ाभांगा गांव में सभा का आयोजन िकया. इसमें ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष अभय उपाध्याय को अंचल के टीएमसी समर्थकों ने सम्मानित किया. मौके पर समाजसेवी […]

हाड़ाभांगा में आसनसोल साउथ ग्रामीण तृणमूल की सभा
स्थानीय महिलाओं ने की क्षेत्र में शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग
रानीगंज : आसनसोल साउथ ग्रामीण तृणमूल ने रविवार को हाड़ाभांगा गांव में सभा का आयोजन िकया. इसमें ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष अभय उपाध्याय को अंचल के टीएमसी समर्थकों ने सम्मानित किया. मौके पर समाजसेवी जेपी सिंह, रामलाल टुडू, सुकू मुर्मू, रमाशंकर सिंह आदि उपस्थित थे. सभा के दौरान स्थानीय महिलाओं ने हाड़ाभांगा क्षेत्र में खुलेआम शराब की बिक्री पर रोक लगाने का आवेदन किया. श्री उपाध्याय ने स्थानीय पुलिस से बातचीत कर शराब बिक्री पर रोक लगाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि िपछले विधानसभा चुनाव में यहां से टीएमसी िपछड़ गया था. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के िलये अभी से ही कमर कस लेने का आह्वान िकया तथा एकजुट होकर कार्य करने की अपील की.
सांप्रदाियक दंगे करा रही भाजपा
जामुड़िया. जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल ने रविवार को हिजलगोड़ा फुटबॉल मैदान में दुर्गापूजा, मुहर्रम मिलन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में टीएमसी के जिला अध्यक्ष(शिल्पांचल) वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि आज बंगाल में भाजपा, माकपा तथा कांग्रेस कोई फैक्टर नहीं है. भाजपा सांप्रदाियक दंगे कराना चाहती है. सांप्रदायिक शक्ति को परास्त कर टीएमसी कर्मियों को एकजुट होना होगा. संगठन है तो कार्यकर्ता है. संगठन को बचाना होगा. इस अवसर पर ब्लॉक दो टीएमसी अध्यक्ष प्रदीप बनर्जी, पंचायत समिति के उपसभापति उदीप सिंह, शेख तारिक, मीर जलाल, सिद्धार्थ राणा, रथीन कुंडू, लाल्टू काजी, असित मंडल, श्रावणी मंडल सहित अंचल के अन्य टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सम्मेलन में मजबूत कमेटी गठित करने पर जोर
बांकुड़ा. बांकुड़ा एक नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस का 13वां ब्लॉक सम्मेलन सदर थाना अन्तर्गत सुनुकपहाड़ी हाइस्कूल प्रांगण में आयोिजत हुआ. सम्मेलन में जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अरुप खान, जिला महासचिव महाप्रसाद सेन गुप्ता, बांकुड़ा एक नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष धवलचंद्र मंडल एवं अन्य जिला नेता उपस्थित थे.
जिला अध्यक्ष अरूप खान ने कहा िक सात दिनों के भीतर मजबूत ब्लॉक कमेटी गठित की जायेगी. आंचलिक स्तर पर सम्मेलन िकया जायेगा. बांकुड़ा ब्लॉक एक के अध्यक्ष धवलचंद्र मंडल ने कहा िक पंचायत एवं दलीय नेतृत्व के माध्यम से बूथ से ब्लॉक स्तर तक समन्वय स्थापित करने पर जोर देने के साथ ही वरीय कर्मियों को महत्व देने पर चर्चा की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें