17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच निकले मुहर्रम के अखाड़े

परंपरागत हथियारों के साथ प्रशिक्षित युवकों का हैरतअंगेज प्रदर्शन पुलिस बल के साथ एसएसएफ और सातवीं बंगाल बटालियन तैनात आसनसोल : मुहर्रम के दशमी के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों से मोहर्रम के ताजिया के साथ अखाड़े निकाले गये. ताजिया को आकर्षक रंग बिरंगे झालरों से सजाया गया था. रेलपार ओके रोड, केटी रोड, […]

परंपरागत हथियारों के साथ प्रशिक्षित युवकों का हैरतअंगेज प्रदर्शन
पुलिस बल के साथ एसएसएफ और सातवीं बंगाल बटालियन तैनात
आसनसोल : मुहर्रम के दशमी के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों से मोहर्रम के ताजिया के साथ अखाड़े निकाले गये. ताजिया को आकर्षक रंग बिरंगे झालरों से सजाया गया था.
रेलपार ओके रोड, केटी रोड, चरबी मोहल्ला, कसाई मोहल्ला, जहांगीरी मोहल्ला, मुसद्दी मोहल्ला, बाबू तालाब, गुलजार मोहल्ला से अखाड़ा कमेटियों ने गाजे बाजे के साथ अखाड़ा निकाला. स्टेशन रोड, नगर निगम कार्यालय मोड़ होते हुए शहर में प्रवेश किया.
अखाडे के साथ कुछ अखाड़ा कमेटियों ने जुलूस भी निकाले. अखाडे निकाले जाने से पहले अखाडा कमेटी के मौलाना ने आवामी दुआ करायी और शांति की दुआ मांगी. अखाडा में शामिल युवकों ने तलवार, लाठी, भाला, फरसे के साथ विभिन्न खेलों का जबर्दस्त प्रदर्शन दिखाये और रोमांचक करतब दिखाये.
अखाडा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थानों पर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम और सुरक्षा बलों की तैनाती की. एडीसीपी (सेंट्रल) जे मर्सी ने कहा कि अखाड़ों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर कमिश्नरेट इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी हैं.
जिसमें एसएसएफ और सातवीं बंगाल बटालियन के अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती शामिल है. आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत लोको मसजिद, जहांगीरी मोहल्ला के पास पुलिस कैंप बनाकर राज्य पुलिस बलों के साथ एसएसएफ और बंगाल बटालियान के जवानों को तैनात किया गया है. आसनसोल के रेलपार ओके रोड, अली नगर, श्रीनगर मोड, बाबु तालाब मोड़, एनआरआर रोड, कुरैशी मोहल्ला, तरी मोहल्ला, केटी रोड, चांदमारी, कसाई मोहल्ला पर पुलिस बलों को तैनात किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें