Advertisement
हमलावर चला रहा था पुलिस वाहन, फाड़ी का घेराव
रानीगंज . बल्लवपुर फांड़ी के दुषाद पाडा के निवासियों ने बल्लवपुर फांड़ी का घेराव किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया. उचित कार्रवाई के आश्वासन पर घेराव समाप्त हुआ. नेतृत्व कर रही महिला संगीता सरकार ने बताया कि बीते दो दिन पूर्व मोहल्ले का युवक विनोद राउत शराब के नशे में […]
रानीगंज . बल्लवपुर फांड़ी के दुषाद पाडा के निवासियों ने बल्लवपुर फांड़ी का घेराव किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया. उचित कार्रवाई के आश्वासन पर घेराव समाप्त हुआ. नेतृत्व कर रही महिला संगीता सरकार ने बताया कि बीते दो दिन पूर्व मोहल्ले का युवक विनोद राउत शराब के नशे में बड़बड़ा रहा था.
उसी दौरान हाड़ीपाड़ा निवासी जमाई अपने दो सहयोगियों के साथ उसकी पिटाई की. उनका आरोप था कि विनोद ने उसके साथ गाली गलौज किया. विनोद के चेहरे पर ब्लड से वार किया गया. उसके बेहोश हो जाने पर उसे जंगल में फेंकने जा रहा था. पर मोहल्ले के निवासियों के विरोध करने पर उसे छोड़ कर भागा. पुलिस पर दवाब दिए जाने पर उसे हिरासत में लिया पर उसके विरु द्ध कोई कार्यवाही नहीं कर वह पुलिस की गाडी चला रहा है. इस बात से उतेजित मोहल्ले के निवासियों ने फाड़ी का घेराव किया. विनोद को इलाज के लिए पीएन मालिया अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement