Advertisement
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट क्षेत्र में दुर्गापूजा की तैयारियों को पुसि आयुक्त ने सार्वजनिक किया. उन्होंने दावा किया कि नयी ट्रॉफिक व्यवस्था से दर्शनार्थियों को परेशानी नहीं होगी. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी. उस्सव मोबाइल एप्प से नागरिकों को मिलेगी काफी सहायता. आसनसोल : पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस […]
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट क्षेत्र में दुर्गापूजा की तैयारियों को पुसि आयुक्त ने सार्वजनिक किया. उन्होंने दावा किया कि नयी ट्रॉफिक व्यवस्था से दर्शनार्थियों को परेशानी नहीं होगी. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी. उस्सव मोबाइल एप्प से नागरिकों को मिलेगी काफी सहायता.
आसनसोल : पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट क्षेत्र में शांतिपूर्ण व उल्लास के साथ दुर्गोत्सव आयोजन की तैयारी की गयी है. दर्शनार्थियों को विभिन्न पूजा पंडालों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो तथा किसी भी असामाजिक तत्वों को गड़बड़ी फैलाने का मौका न मिले इसके पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
उन्होंने बुधवार को अपने कार्यालय में ‘उत्सव रूट गाइड’ का लोकार्पण किया. मौके पर पुलिस उपायुक्त ( मुख्यालय) अरिंदम दत्त चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( वेस्ट) अनामित्र दास, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) जे मर्सी, सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) वरूण वैद्य, सर्किल इंस्पेक्टर (आसनसोल) सव्यसाची सेनगुप्त, सर्किल इंस्पेक्टर (हीरापुर) मनिष कुमार माइती सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. श्री मीणा ने उत्सव रूट गाइट लिफलेट का भी विमोचन किया.
पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि दुर्गोत्सव के दौरान आसनसोल और दुर्गापुर शहरों में पूरे महकमा क्षेत्रों तथा सीमावर्ती झारखंड के इलाकों से लाखों दर्शनार्थी जुटते है. रूट की जानकारी के अभाव में उन्हें काफी परेशानी होती है. उनमें से कई गुम भी हो जाते है. जिससे परिजनो को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या के समाधान के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट ने ‘उत्सव’ मोबाइल एप्स आपातकालीन सेवा के लिए डेवलप किया है. इसमें प्रसिद्ध पूजा मंडप की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी. पूजा कमेटी के नाम, कमेटी के सचिव तथा अध्यक्ष का नाम व मोबाइल नबंर भी दिये गये है. किसी प्रकार की परेशानी की स्थिति में पुलिस सहायता के लिए कमेटी के लोगो से तुरंत संपर्क साध सके. यहां तक की उत्सव एप्स पर रूट की जानकारी के साथ नजदीकी स्टेशन व बस स्टैंड की भी जानकारी उपलब्ध है.
उन्होने कहा कि पूजा कमेटियो की आवेदन प्रक्रिया में मदद के लिए ‘आसान’ एप्स डेवलप किया गया था. जिससे आवेदन भरने में काफी मदद मिली है. अंतिम चरण का कार्य भी अब समापन की स्थिति में है. सुरक्षा की दृष्टि से पूजा मंडप में मोबाइल पेट्रोलिंग वैन, एम्बुलेंस तथा सीसीटीवी को सक्रिय रखना ही होगा. ट्रैफिक व्यवस्था राउंड द क्लॉक तैनात रहेगी.
करीब 50 पुलिस सहायता केन्द्र खोले गये हैं. पुलिस को यदि पब्लिक का सहयोग मिलेगा तो बहुत सी समस्याओ का समाधान आसानी से हो जायेगा. ट्रैफिक का पूरा कंट्रोल रूट मैप के अनुसार काम करेगा. डॉयल 100 की सुविधा मुहैया रहेगी. सेव ड्राइव सेव लाइल के लिए जागरूकता के लिए प्रचार किया जायेगा.
पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि शहर में ट्रॉफिक जाम रोकने के लिए ट्रॉफिक व्यवस्था मजबूत की गयी है. सुबह सात बजे से रात्रि दो बजे तक मालवाहक व भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है. भीरभाड़ वाले इलाके में किसी भी वाहन के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
कई सड़कों को वन वे किया गया है. इस व्यवस्था को पूरी कड़ाई से लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण व सुरक्षित बनाये रखने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती ड्रेस व सिविल ड्रेस में की जायेगी. पूजा पंडालों के निकट सुरक्षा को लेकर कई व्यवस्था की गयी है. पूजा कमेटी के स्वयंसेवकों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे. सीसीटीवी के माध्यम से हर व्यक्ति की गतिविधि पर पूरी नजर रखी जायेगी. पंडाल में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रवेस व निकासी तथा पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने को कहा गया है.
पुलिस सहायता बूथ का उद्घाटन: आसनसोल. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने बुधवार को कोर्ट मोड़ स्थित पुलिस सहायता बूथ का उद्घाटन किया. सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) वरूण वैद्य ने पुलिस आयुक्त श्री मीणा को पुष्प देकर सम्मानित किया. साथ ही सर्किल इंस्पेक्टर(आसनसोल) सब्यसाची सेनगुप्ता ने डीसीपी (मुख्यालय) अरिंदत्त दत्त चौधरी को सम्मानित किया. सर्किल इंस्पेक्टर (हीरापुर) मनीष कुमार माइती ने एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्र दास को सम्मानित किया. श्री मीणा ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीशनरेट क्षेत्र में 50 पुलिस सहायता बूथ खोले जायेगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement